केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल -रंजन कुमार झारखंड राजद
पप्पु यादव भारतीय :-राजद का 24वा स्थापना दिवस -महगाई के खिलाफ तांगा और साईकिल रैली -सैकड़ो लोगों को कराया भोजन =============================== केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल -रंजन कुमार =============================== झारखण्ड राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 24वा स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय मे मनाया !इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने केक काटा और पार्टी का झंडा फ़हराया ! वही सैकड़ो लोगों ने राजद का दामन थामा और पार्टी के नीति और सिध्यांतो को आगे बढ़ाने का सपथ भी लिया ! इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बढ़ चढ़ कर शामिल हुए ! वही देश मे बेतहाशा पेट्रोल,डीजल के मूल्य में वृद्धि एवं केंद्र के द्वारा राज्य के उपेक्षा जैसी तमाम रवैया के खिलाफ साइकिल और टमटम जुलूस निकाला गया ! जो प्रदेश कार्यालय से चलकर बिरसा चौक पर भगवान बिरसा को माल्यार्पण करते हुए हिनू चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के साथ-साथ विधानसभा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को माल्यार्पण करते हुए केराली स्कूल से सेक्टर 2 मार्केट स्तिथि केंद्रीय विद्यालय होते हुए बाईपास रोड से प्रदेश कार्य...