Posts

Showing posts from July, 2020

केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल -रंजन कुमार झारखंड राजद

पप्पु यादव भारतीय :-राजद का 24वा स्थापना दिवस -महगाई के खिलाफ तांगा और साईकिल रैली  -सैकड़ो लोगों को कराया भोजन  =============================== केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल -रंजन कुमार  =============================== झारखण्ड राष्ट्रीय जनता दल ने अपना 24वा स्थापना दिवस प्रदेश कार्यालय मे मनाया !इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने केक काटा और पार्टी का झंडा फ़हराया ! वही सैकड़ो लोगों ने राजद का दामन थामा और पार्टी के नीति और सिध्यांतो को आगे बढ़ाने का सपथ भी लिया ! इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता बढ़ चढ़ कर शामिल हुए ! वही   देश मे बेतहाशा पेट्रोल,डीजल के मूल्य में वृद्धि एवं केंद्र के द्वारा राज्य के उपेक्षा जैसी तमाम रवैया के खिलाफ साइकिल और टमटम जुलूस निकाला गया ! जो प्रदेश कार्यालय से चलकर बिरसा चौक पर भगवान बिरसा को माल्यार्पण करते हुए हिनू चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के साथ-साथ विधानसभा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को माल्यार्पण करते हुए केराली स्कूल से सेक्टर 2 मार्केट स्तिथि केंद्रीय विद्यालय होते हुए बाईपास रोड से प्रदेश कार्य...

प्रदेश राजद कार्यालय के आवाहन पर बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) नमिता नीरज सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के विरुद्ध साइकिल यात्रा की

पप्पु यादव भारतीय :- प्रदेश राजद कार्यालय के आवाहन पर बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) नमिता नीरज सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के विरुद्ध साइकिल यात्रा की। विदित हो कि विगत कई हफ्तों से सरकार लगातार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है। राजद के 24वां स्थापना दिवस पर प्रदेश नेतृत्व ने यह आवाहन किया कि बिहार के सभी विधानसभा में पंचायत स्तर तक 5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की जाएगी। इसी क्रम में नमिता नीरज सिंह सहित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष परशुराम प्रसाद, युवा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुमार सुनील कुँवर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज अली, युवा जिला प्रधान महासचिव रजनीकांत राज, महिला जिला प्रधान महासचिव मंजू देवी, दलित प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव रामजन्म पासवान, मलखान सिंह, दीपक यादव, चंदन सिंह, कुंदन सिंह, बबलू यादव, डब्लू यादव सहित राजद के कई पदाधिकारी व सैंकड़ों समर्थक इस साइकिल यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने राजद का 24वां स्थापना दिवस सरकार के प्रति विरोध प्...

अब दिमाग से हटा दीजिए और भूल जाइए रेलवे में नोकरी को, जो देश मे सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय युवाओं खासकर बिहारी, राजस्थानी युवाओं का सपना हुआ करता था

अब दिमाग से हटा दीजिए और भूल जाइए रेलवे में नोकरी को, जो देश मे सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय युवाओं खासकर बिहारी, राजस्थानी युवाओं का सपना हुआ करता था.....इंडियन रेलवे जो देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक उद्यम और सबसे बड़ा नियोक्ता कभी हुआ करता होगा अब उसको खण्ड खण्ड कर प्राइवेटाइजेशन करने का पूरा रोड मैप मोदी सरकार ने कल जनता के सामने रख दिया है....... रेलवे की दो बड़ी परीक्षाएं 2020 में होने वाली थी पहली थी RRB NTPC Exam इस एनटीपीसी की 35,208 भर्तियों के लिए 1.25 करोड़ से अधिक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे और रेलवे की ग्रुप डी की ( RRC Group D Exam )  इसमें एक लाख से ज्यादा सीटें बताई गई थी यह इस एग्जाम के बाद होनी थी कल रेल मंत्रालय ने 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए प्राइवेट पार्टिसिपेशन को लेकर रिक्वेस्ट मांगा है। पूरे देश के रेलवे नेटवर्क को 12 क्लस्टर में बांटा गया है और इन्हीं 12 क्लस्टर में 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलेंगी इन ट्रेनों में रेलवे सिर्फ ड्राइवर और गार्ड देगा यानी अब नए पदों की जरूरत ही खत्म कर दी गयी है पर बिहार चुनाव के मद्देनजर सम्भव है कि एग्जाम करवा लिए जाए..........

राजद स्थापना दिवस के अवसर पर मूल्य बृद्धि, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ फतुहा विधानसभा क्षेत्र में साइकिल जुलूस निकाली गई

राजद स्थापना दिवस के अवसर पर मूल्य बृद्धि, भ्र्ष्टाचार के खिलाफ फतुहा विधानसभा क्षेत्र में साइकिल जुलूस निकाली गई, माननीय नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के निर्देशानुसार पाँच किलोमीटर की यात्रा की गई और लोगों से नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी के खिलाफ आह्वान किया गया कि2020के चुनाव में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है, फतुहा में श्यामनंदन कुमार, प्रदेश महासचिव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ राजद के प्रदेश सचिव संजय पासवान, युवा राजद प्रदेश सचिव शिवेंद्र तांती, नगर अध्यक्ष दयानंद यादव के संयुक्त नेतृत्व में, दनियावां प्रखंड में अध्यक्ष कौशलेन्द्र यादव, खुसरूपुर प्रखंड में अध्यक्ष अरुण यादव, सुभाष पोद्दार, अनुज यादव, बख्तियारपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष और बाढ़ में प्रदेश महिला उपाध्यक्ष नमिता नीरज, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष कुँवर सुनील सिंह के संयुक्त नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकालकर विरोध दर्ज की गई, स्थापना दिवस पर सम्पूर्ण बिहार में मूल्य बृद्धि के खिलाफ निकाली गई सायकिल जुलूस की अपार सफलता पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी ,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद स...