_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए हेमंत सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. कई तरह की पाबंदी लगाई जा रही है. इसी के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है कि 16 मई से राज्य में जो लोग घरों से बाहर निकलेंगे उनके लिए ई-पास अनिवार्य होगा. मतलब ये कि जो लोग घरों से बाहर रहेंगे और चेकिंग के दौरान उनके पास ई-पास नहीं मिला तो पैंडेमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना को लेकर ई-पास के अलावा 16 मई से झारखंड में काफी कुछ बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव 27 मई तक लागू रहेगा._

*_बाहर राज्य से लौटे तो 7 दिनों का क्वारेंटाइन जरूरी है_*

_किसी दूसरे राज्य से झारखंड आ रहे हैं तो आपको और आपके पूरे परिवार को 7 दिनों का होम या इंस्टीट्यूशनल क्वरैंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. हालांकि, ये नियम उन लोगों पर लागू नहीं होंगे जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे. बाहर से लौटने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया जाएगा जिसमें यह लिखना होगा कि सात दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके अलावा इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. निजी वाहनों का मूवमेंट ई-पास के आधार पर होगा._

*_आपके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि ई-पास कैसे बनवा सकते हैं. सबसे पहले यह बता दें कि इस बार सिर्फ ऑनलाइन ई पास की व्यवस्था की गई है. ऑफलाइन पास की कई व्यवस्था नहीं है_*

*_💥कैसे बनवाएं ऑनलाइन ई पास_*

*_सबसे पहले epassjharkhand.nic.in पर लॉग इन करें_*

*_🔹मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें_*

*_🔹इसके बाद पासवर्ड जेनरेट करें_*

*_🔹पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर, एक स्मॉल लेटर, एक न्यूमेरिक नंबर(0–9) और एक स्पेशल कैरेक्टर रखना जरूरी होगा_*

*_🔹पासवर्ड कंफर्म होने के बाद झारखंड सरकार का डैशबोर्ड आएगा_*

*_🔹यहां फोन नंबर और पासवर्ड डालने के बाद पसर्नल जानकारी देने का ऑप्शन खुलेगा_*

*_🔹पसर्नल इन्फॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट जमा करने के ऑप्शन में पूरी जानकारी देनी होगी_*

*_🔹डॉक्यूमेंट के लिए वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन है_*

*_🔹आप जो भी डॉक्यूमेंट सब्मिट करते हैं, उसका आईडी नंबर और एक फोटो (250 KB, JPG फॉर्मेट) होना चाहिए_*

*_🔹पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने के बाद ई-पास का ऑप्शन आएगा_*

*_🔹ई-पास 7 और 15 दिनों के लिए निर्गत होगा_*

*_💥चार तरह के होंगे ई-पास_*

*_🔹झारखंड से बाहर जाने के लिए._*

*_🔹झारखंड के अंदर एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए_*

*_🔹जिले के अंदर मूवमेंट के लिए_*

*_🔹दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए_*

*_आप इसी तरह अपने स्मार्ट फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं_*

Comments

Post a Comment

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.