डॉ निहोरा प्रसाद यादव, जदयू प्रदेश महासचिव ने आज10वे दिन भी राशन वितरण किया
फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनाबा पँचायत के खासपुर गाँव में345गरीब परिवार को डॉ निहोरा प्रसाद यादव, जदयू प्रदेश महासचिव ने आज10वे दिन भी राशन वितरण किया, सोनू यादव ने बताया कि वितरण कार्य निहोरा जी के निजी खर्चे पर किया जा रहा है, साथ में बिनोद माली, राजू यादव, दयाशंकर यादव ने वितरण कार्य में सक्रिय हैं, गाँव के लोगों ने इस कार्य के लिए डॉ निहोरा यादव की प्रसंशा कर रहे हैं
Comments
Post a Comment