बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव

बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा ने फतुहा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार11वे दिन तक राशन वितरण करने के बाद नगरपरिषद फतुहा के वार्ड नम्बर26में राशन वितरण की सुरुआत की और कहा कि नगरपरिषद फतुहा के वासियों की चिन्हित कर सबसे ज्यादा पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेबारी है जिसे हर दम पूरा करने की कोशिश होगी, चाबल दाल नमक मशाला का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस कार्य में सहयोगी के रूप में बिनोद माली सक्रिय रहकर वितरण कार्य को देख रेख कर रहे हैं

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.