बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव
बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा ने फतुहा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार11वे दिन तक राशन वितरण करने के बाद नगरपरिषद फतुहा के वार्ड नम्बर26में राशन वितरण की सुरुआत की और कहा कि नगरपरिषद फतुहा के वासियों की चिन्हित कर सबसे ज्यादा पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेबारी है जिसे हर दम पूरा करने की कोशिश होगी, चाबल दाल नमक मशाला का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस कार्य में सहयोगी के रूप में बिनोद माली सक्रिय रहकर वितरण कार्य को देख रेख कर रहे हैं
Comments
Post a Comment