मुकिद आलम ने राशन सामग्री वितरण किया
मुकीद आलम, प्रदेश अध्यक्ष, राजद, पंजाब---सेवा भाव से खड़े हैं-----वैश्विक विपदा covid-19के कारण लॉक डाउन में अप्रवासी मजदूर, छात्र और सामान्यजन को लगातार20दिनों तक उन्नत राशन सामग्री वितरण किया जिसकी कुल लागत8लाख निजी कोष से किया, अपने प्रान्त में घूमघूम कर पीड़ित परिवार को राशन देने का काम किया, आज पंजाब ही नहीं बिहार के आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लगातार बिहार, झारखंड से पीड़ित परिवार और राजद पार्टी की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है, मुकीद आलम ने दूरभाष पर प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव को बताया कि हमने जितनी सूची बिहार और झारखंड से मिली सभी को राशन उपलब्ध कराया और हम अपने नेता आदरणीय लालू जी और तेजस्वी जी के निर्देश का पालन किया है, गरीब उपेक्षित बर्ग को सहयोग करना हमारा लक्ष्य रहा है, हम अपने कार्यों से संतुष्ट हैं, पंजाब प्रांत राजद की पुरी टीम हमारे कार्य में सहयोग किया है, आगे भी हम पार्टी के निर्देश का पालन करते रहेंगें
Comments
Post a Comment