हटाये गये चिकित्सा प्रभारी प्रेमचंद शाहू
हटाये गये चिकित्सा प्रभारी प्रेमचंद शाहू
फतुहा- सालों से फतुहा हॉस्पिटल की व्यबस्था लचर हो गया था आये दिन अस्पताल परिषर में झड़प आम बात हो गई थी डॉक्टर मंडल और प्रभारी शाह का विवाद तो थाना तक जा पहुचा कोरोना काल मे यूथ एजेंडा के पत्रकार शिशुपाल ने इसकी शिकायत डीएम पटना ,सीएस पटना एवं विभागीय मंत्री से किया बातों की गम्भीरता से लेते हुये सीएस ने डॉक्टर सुधा शंकर राय को प्रभार शौपा है जिससे फतुहा बासिओ में खुशी की लहर है ।
Comments
Post a Comment