रामावतार यादव प्रदेश अध्यक्ष राजद हरियाणा--सेवा के लिए समर्पित

रामावतार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, राजद, हरियाणा--सेवा के लिए समर्पित---वैश्विक विपदा के शंकट भूख से तड़प रहे लोगों के दर्द को महसूस किया और निकल पड़े पीड़ित परिवार को सहायता करने, हरियाणा में फंसे अप्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं, घर घर जाकर चावल, दाल, नमक, मशाला के साथ साथ अति जरूरी सामानों का वितरण अपने निजी कोष से लगभग हजारों लोगों को राशन वितरण किया है, दूरभाष पर दी गयी जानकारी पर बिहार और बिहार से दूसरे राज्यों में मजदूर हो या छात्र या सामान्यजन सभी को तन मन धन से सेवा कर रहे हैं, इन्होंने बताया कि हमारे नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी और श्री तेजस्वी जी का निर्देश मिला कि हरियाणा में अप्रवासी दिहाड़ी मजदूर हो या अन्य जो भोजन बिना, दवाई बिना शंकट झेल रहे हैं, उन्हें पार्टी की ओर से सहयोग किया जाय, और इन्होंने पुरी जिम्मेबारी के साथ सभी को सहयोग कर रहे हैं, बिहार के भिन्न भिन्न जिलों के जरूरत मंद परिवार को हर सम्भव सहयोग किया है और कर रहे हैं, बिहार राजद के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव सहित राजद परिवार ने रामावतार यादव जी को बधाई दिया है, रामावतार यादव आज हरियाणा और अप्रवासी मजदूरों के बीच चर्चा का विषय बन गये हैं, इनके नेतृत्व में राजद पार्टी मजबूत हो रही है

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.