कोरोना संक्रमण पर एक्टर/सिंगर संदीप चौधरी ने लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गाना

पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संक्रमण पर एक्टर/सिंगर संदीप चौधरी ने लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गाना, भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का कहर एक वैश्विक महामारी बनकर उभरी है लॉकडाउन होने के कारण लोगों के हाथ बंधे हुए हैं फिर भी इस परिस्थिति में लोगों को जागरूक करने के लिए रंजीत कुमार चौधरी ने कोरोना पर गाना लिखा वहीं मीठी सुरीली आवाज में (सईरा) संगठन के केंद्रीय निदेशक-राकेश कुमार(शेरा भाई)के सहपाठी रहे सिंगर/एक्टर-संदीप कुमार चौधरी ने गाने के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए अपील किया है सिंगर संदीप कुमार चौधरी बचपन से ही संगीत के प्रति रुचि और स्कूल से ही गाना गाने की शुरुआत कर दिया था इन्होंने राजकीयकृत कल्याण उच्च विद्यालय चुल‌्हिया से वर्ष 2014 में मैट्रिक किया और संगीत दुनिया की ओर अपना कदम बढ़ाया, कई एल्बम रिलीज हुए हैं जबकि बहुत सारे एल्बम रिलीज होने वाले हैं वहीं भोजपुरी फिल्म- "जख्म जिंदगी के" मैं संदीप कुमार चौधरी ने एक पुलिस का किरदार निभाए हैं जो लॉक डाउन की वजह से रुका पड़ा है फिल्म रिलीज नहीं हुई है,कई भक्ति गीत प्रस्तुत किए हैं जो लोगों के होठों पर गुनगुनाते हैंlसंदीप कुमार चौधरी का कहना है कि लोगों के दिलों को जीत कर आगे बढ़ेंगे और नई कामयाबी को हासिल करेंगेl

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.