शराब दुकान खोलने का आदेश देकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार:-वी के यादव*

*शराब दुकान खोलने का आदेश देकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार:-वी के यादव*

जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से युवा, क्रांतिकारी नेता विकास कुमार यादव उर्फ वी के यादव ने केंद्र सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने के आदेश पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार लॉक डाउन कर अपने ही आदेश की धज्जियां उड़ा रही है,ऐसे में सवाल उठता है कि नियम का उल्लंघन ही कराना था तो फिर लॉक डाउन का औचित्य ही क्या था ?हमें लगता है कि सरकार कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर कभी गंभीर ही नहीं हुई ।इस वक़्त सरकार को जांच किट मंगाकर गांव-गांव में जांच कराना था,परन्तु सरकार सिर्फ लोगों को घरों में कैद कर हिटलरशाही कर रही है ।येन केन प्रकारेण निरीह जनता के जेब से रुपये निकाल कर देश को गुलाम बनाने की रणनीति बना रही है ।चाहें डीजल-पेट्रोल की दरों में अतिरिक्त टैक्स बढ़ोतरी की बातें हों अथवा शराब पर से अतिरिक्त टैक्स वसूलने की बातें हों,हर परिस्थिति में सरकार जनता के जेब खाली करने में लगी हुई है ।देश को लूटने के लिए कोरोना तो सिर्फ एक बहाना है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, बावजूद भी सरकार तेल का दर घटाने की बजाय उल्टे बढ़ा रही है ।दूसरी ओर एक जांच किट का मूल्य चीन में 265/-रुपये है, परन्तु सरकार देश के खजाने को लूटने के लिए 600/-रुपये प्रति किट खरीदी कर रही है ।सांसद निधि की राशि तथा जनता के अन्य पैसों को पी एम केयर्स फंड में डलवाकर सरकार कोरोना यौद्धा के ऊपर हवाई जहाज से फूल वर्षा करा रही है, जो बिल्कुल ही फिजूलखर्ची है ।एक ओर जहां देश का G D P ग्रोउथ दर पूर्व से ही घटा हुआ,जिससे देश का अर्थव्यवस्था चौपट हो चुका है, वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन की वजह से भी देश में सारे काम धंधे चौपट हो गया है, ऐसे में सरकार के द्वारा इस तरह की फिजूलखर्ची करना कहीं से भी उचित नहीं बनता है ।कोरोना यौद्धाओं का हौसला अफजाई करना है तो उनके सैलरी में इजाफा कर दें अथवा बोनस के रूप में उन्हें अतिरिक्त भुगतान दें,परन्तु इस तरह की फिजूलखर्ची बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।जागो देशवासी जागो............................

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.