पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संकर्मण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में कफी संख्या में लोग विभिन्न जिलों और राज्यों के बाहर फंसे हुए हैं. इन्हीं फंसे हुए लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक अपने नीजि वाहन (कार व मोटरसाइकिल) से पहुंचने के लिए सरकार ने E-Pass की व्यवस्था की है. ईपास के लिए epassjharkhand.nic.in पर आवेदन दे सकते हैं. वाहन पास के संबंध में जिलावार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही संबंधित नंबरों से Whatsapp Text के माध्यम से E-Pass संबंधित जानकारी साझा किया जा सकता है. #bkdnewsjharkhand
पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संकर्मण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में कफी संख्या में लोग विभिन्न जिलों और राज्यों के बाहर फंसे हुए हैं. इन्हीं फंसे हुए लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक अपने नीजि वाहन (कार व मोटरसाइकिल) से पहुंचने के लिए सरकार ने E-Pass की व्यवस्था की है. ईपास के लिए epassjharkhand.nic.in पर आवेदन दे सकते हैं. वाहन पास के संबंध में जिलावार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही संबंधित नंबरों से Whatsapp Text के माध्यम से E-Pass संबंधित जानकारी साझा किया जा सकता है.
Comments
Post a Comment