अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के द्वारा बैजनाथ धाम प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच क्लब के द्वारा कराए गए जीवन बीमा पत्र का वितरण किया।

मधुपुर शहर के किसान भवन सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के द्वारा बैजनाथ धाम प्रेस क्लब के सदस्यों के बीच क्लब के द्वारा कराए गए जीवन बीमा पत्र का वितरण किया।इस अवसर पर बैजनाथ धाम प्रेस क्लब के सचिव प्रिंस समद ने जानकारी देते हुए कहा कि बैजनाथ धाम प्रेस क्लब जिला इकाई के द्वारा क्लब के सभी सदस्यों का बीमा कराया गया है।ताकि इसका फायदा पत्रकारों के परिवारों को मिल सके।उन्होंने मंत्री से सरकार द्वारा पत्रकारों के लिए बीमा कराने की मांग की है साथ ही उन्होंने जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को सप्ताह में 2 दिन मधुपुर में बैठने की मांग की है। मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि क्लब द्वारा अपने सदस्यों के लिए बीमा कराना अच्छी पहल है। सरकार के द्वारा भी पत्रकारों के हित में कार्य किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को  मधूपुर में आकर पत्रकारों की समस्या  के समाधान के लिए सप्ताह में 2 दिन उपलब्ध रहने का निर्देश दिया जाएगा।कार्यक्रम में कार्यपालक दंडाधिकारी सह बीडीओ संजय कु सिन्हा,इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि बैजनाथधाम प्रेस क्लब के द्वारा  पत्रकारों का बीमा कराना सराहनीय कार्य है।मौके पर जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, प्रिंस समद,अरुण कुमार निर्झर,अरूप गांगुली,अजित आनन्द,गौरव जयसवाल,रामचन्द्र झा,गुफरान अली जाफरी, मोहम्मद असलम,मिनहाज राही,कुंदन कुमार,प्रदीप राज,मो इम्तियाज आदि मौजूद थे ! 

पप्पु कुमार यादव की रिपोर्ट

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.