10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 4 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और 2 चार पहिया वाहन बरामद

साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई लगातार जारी है। इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं, मारगोमुण्डा, मोहनपुर, जसीडीह थाना क्षेत्र और पथरड्डा ओपी से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 4 पासबुक और 1 चेकबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और 1 स्कोर्पियो व एक डिजायर कार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय रकीब अंसारी, 19 वर्षीय अमीर अंसारी, 20 वर्षीय मुरसलीम अंसारी, 25 वर्षीय इस्माइल अंसारी, 23 वर्षीय सूरज दास, 26 वर्षीय करुण दास, 29 वर्षीय दिलीप दास, 21 वर्षीय फाल्गुनी मंडल, 19 वर्षीय पवन तुरी और 23 वर्षीय राज किशोर दास का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार फाल्गुनी मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है। ज्ञात हो कि सत्संग मोहल्ले के डॉ. स्वरूप चटर्जी के खाते से 25 लाख रुपये की अवैध निकासी के आरोप में फाल्गुनी मंडल जेल गया था और अभी जमानत पर बाहर है। इसके साथ ही एसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलाव केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.