सहकारिता विभाग में 2 करोड़ गबन का मामला 26 पर हुवा एफ आई आर पेक्स अध्यक्ष भी लगा रहे विभाग पर मनमानी करने का आरोप
देवघर में 2011 से 2012 में धान अधिप्राप्ति का काम शुरू किया गया था और पेक्स अध्यक्षों ने झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन से पैसा लिया लेकिन जितना पैसा लिया उतना धान नही दे पाया और पेक्स अध्यक्षों के पास विभाग का 2011 से 12 और 2015 से 16 का कुल बकाया 2 करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपया है और 26 पेक्स अध्यक्षों पर एफ आई आर भी हुवा है !
और इस मामले पर जब पेक्स अध्यक्षों से पूछा गया तो उन लोगों ने विभाग से ही बकाया होने की बात कही पेक्स वाले का कहना है कि हमलोग विभाग से 2 करोड़ 18 लाख जे एस एफ सी से पाएँगे इसमे से कमीसन रजिस्टर रसीद छपाई पुराना बोरा धान भरने, सिलाई करने वजन करने का मजदूरी एवं मिल द्वारा धान की कटौती का बकाया राशि है !
बहरहाल इस पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा किया जा रहा है
क्या कहते पैक्स अध्यक्ष :-
जमुवा पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बताया कि 2015 - 16 में धान अधिप्राप्ति का काम किए जेएफएससी के पास 5 लाख रुपया बकाया रह गया इसका मुख्य कारण है अपने से बोरा खरीदे धान सिलाई करवाए और भाड़ा बोला गया था मिल से मिलेगा लेकिन नही दिया और अलग से मील 276.8 क्विंटल धान काट लिया जिसके कारण बकाया रह गया इसमे से 2 लाख का भुगतान भी कर दिए फिर भी मेरे ऊपर केस दर्ज किया गया
बोधि महतो ने बताया की उन्होंने मिल में धान दिया 5461 क्विंटल लेकिन मिल ने रिपोर्ट 5 हजार क्विंटल का दिया 461 क्विंटल धान काट लिया जिसके कारण उसके ऊपर केस भी हुवा है
बाँधडीह पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन महतो के अनुसार उन्होंने मील में धान दिया 4599 क्विंटल जिसमे से मील वाले ने 368 किलो धान काट लिया जिसके कारण जेएसएफसी का मेरे पास 3 लाख 15 हजार बकाया रह गया
Comments
Post a Comment