देवघर की महिलाओं ने 32 किलोमीटर की निकाली कार रैली महिला शशक्तिकरण की जरूरत नहीं महिलाएं शशक्त है अपने ताकत के बारे में जानने की जरूरत !
देवघर की महिलाओं ने आज कार रैली निकाली यह कार रैली देवघर से शुरू किया गया और देवीपुर एम्स में जाकर खत्म हुवा लगभग 32 किलोमीटर की कार रैली निकाल कर महिलाओं ने दिखाया कि महिलाएं शशक्त है महिला शशक्ति करण की जरूरत नहीं सिर्फ लोगो को दिखाना है हम महिलाएं सबकुछ कर सकते हैं इस कार रैली के बाद देवघर एम्स में पेड़ भी लगाए गए और लोगो से भी अपील किया गया ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए
साथ ही देवघर के पुलिस अधीक्षक ने देवघर में लिंगानुपात पर दुःख जताया उन्होंने कहा कि यहां लड़कियों की संख्या लगातार घटती जा रही है इस कार रैली के माध्यम से हम लोगों से अपील करते हैं भ्रूण हत्या न करें और अगर कोई करवाते हैं तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे !
Comments
Post a Comment