देवघर की महिलाओं ने 32 किलोमीटर की निकाली कार रैली महिला शशक्तिकरण की जरूरत नहीं महिलाएं शशक्त है अपने ताकत के बारे में जानने की जरूरत !

देवघर की महिलाओं ने आज कार रैली निकाली यह कार रैली देवघर से शुरू किया गया और देवीपुर एम्स में जाकर खत्म हुवा लगभग 32 किलोमीटर की कार रैली निकाल कर महिलाओं ने दिखाया कि महिलाएं शशक्त है महिला शशक्ति करण की जरूरत नहीं सिर्फ लोगो को दिखाना है हम महिलाएं सबकुछ कर सकते हैं इस कार रैली के बाद देवघर एम्स में पेड़ भी लगाए गए और लोगो से भी अपील किया गया ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए
साथ ही देवघर के पुलिस अधीक्षक ने देवघर में लिंगानुपात पर दुःख जताया उन्होंने कहा कि यहां लड़कियों की संख्या लगातार घटती जा रही है इस कार रैली के माध्यम से हम लोगों से अपील करते हैं भ्रूण हत्या न करें और अगर कोई करवाते हैं तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे !

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.