मधुपुर उपचुनाव के लिए झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

देवघर :-झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक खेल एवं पर्यटन मंत्री  हफीजुल हसन ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि में मंत्री बनने के बाद अपने छेत्र के विकास के लिए  2 करोड़ 70 लाख की योजनाएं को शुरू कर दिया है इसमे बुढ़ई स्थित लक्षमण झूला , बोकलिया झरना एवं पथरोल काली मंदिर शामिल हैं मंत्री  ने अपने चुनावी मैदान में स्वस्थय , शिक्षा , बिजली एवं पानी ये पाँच मुख्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही ! आपको बता दें कि झारखंड के मधुपुर सीट दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना के कारण निधन हो गया था उसके बाद जेएमएम की और से हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बना दिया गया और अब गठबंधन की ओर से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है मधुपुर उप चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है आजसू के नेता का बीजेपी में शामिल होना एक और जहाँ पूर्व मंत्री राजपलिवार के लिए मुशीबत बन गया है वही राजनीतिक जानकारों का  मानना है कि भाजपा संगठन पर ज्यादा भरोसा करती है और टिकट की घोषणा नहीं होना मतलब पार्टी के लिए भी फैसला लेना मुश्किल हो रहा है इस चुनाव में रिजल्ट जो भी हो लेकिन 
राजनीतिक गलियारों में हलचल सी मची हुई है 

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.