डिवाईन पब्लिक स्कूल को मिला बेस्ट पब्लिक स्कूल विद एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड , एशिया रिसर्च एंड मीडिया ने किया सम्मानित।

देवघर  -- एशिया रिसर्च मीडिया के द्वारा दिल्ली में एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड 2021 समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न राज्यों  के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों एवं कॉलेजों   का  चयन किया गया था । वही झारखंड राज्य के देवघर जिला का डिवाईन पब्लिक स्कूल का भी चयन सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में किया गया। एशिया रिसर्च मीडिया ने डिवाइन पब्लिक स्कूल को एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड 2021 से सम्मानित किया।डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव ममता किरण ने यह अवार्ड पूर्व सांसद जया प्रदा के हाथों से ग्रहण किया। डिवाइन पब्लिक स्कूल को कोरोना काल के प्रारम्भ से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने, छात्राओं को फिट रखने के लिए फ्री ताइक्वांडो व योगा क्लासेस व गरीब , दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर दिया गया।
इस अवार्ड का पूरा श्रेय स्कूल की सचिव  ममता किरण को जाता है।जिनके सफल मार्ग दर्शन  से स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सभी कर्मचारियों के द्वारा  कडी मेहनत  लगन  से  बच्चों के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा को समझते हुए उन्हें बेहतरीन शिक्षा देने का सफल प्रयास किया। इस मौके पर स्कूल की सचिव ममता किरण ने बेस्ट स्कूल अवार्ड सम्मान पर हर्ष जताते हुए कहा कि डिवाईन पब्लिक स्कूल अपने स्कूल के छात्र -छात्राओं  को बेहतरीन  शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध है। उनका प्रयास रहता है कि उनके स्कूल से पढ़ लिख कर बच्चे  अच्छे सर्विस व बड़े ओहदे पर अपना नाम रौशन करे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्र मंत्री सुरेश प्रभु, वर्तमान केंद्र मंत्री  रामदास अठावले ,प्रसिद्ध अभिनेत्री और पूर्व एमपी जयाप्रदा और वर्तमान एमपी सुनीता दुग्गल एवं रेणू हुसैन भी मौजूद थी। ।जिनकी मौजूदगी में  कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया ।

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.