इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर एवं नगर निगम के सौजन्य से स्वच्छ भारत अभियान के तहत वॉल पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया

 इनरव्हील अध्यक्षा अंजू बैंकर  एवं सचिव रश्मि रंजन झा के नेतृत्व में तथा आई एस ओ अर्चना भगत एवं उपाध्यक्षा सरिता अग्रवाल के सहयोग से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई यह कंपटीशन स्वच्छ भारत अभियान के थीम पर आधारित है जिसमे  बढ़-चढ़कर बच्चों ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। यह कार्यक्रम तीन जगह पर किया गया  ।प्रथम कार्निक द्वितीय टावर चौक एवं तृतीय  थाना । तीन जगहों पे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । बहुत जल्द पुरस्कार की घोषणा की जाएगी । इस कार्यक्रम मे कार्निक के छात्र आर्यन वर्मा , आयूष, सोनत,  रणवीर ,साहिल प्रभाकर कुमार, धान्या , शिवम प्रकाश, मानसी राजपाल, काजल प्रिया एवं उमेश कुमार उनके सहयोगी  के तौर पर रहे । शिवा फाउंडेशन से मानवी वर्मा एवं  साहिल गौतम । एवं सन्थाली से निहाल एवं सूरज का योगदान रहा ।
नगर निगम एवं कार्निक के डायरेक्टर पवन राय सर के महत्वपूर्ण सहयोग से यह सफल आयोजन किया जा सका । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम मे इनरव्हील की पूर्व  अध्यक्षा सारिका साह, उपाध्यक्षा सरिता अग्रवाल ,आई एस ओ अर्चना भगत, एडिटर ममता किरण, संगीता मोदी, सी सी सी सी एकता रानी , सोनिका चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.