जामताड़ा के बाद देवघर बना साइबर क्राइम का गढ़ लगातार पुलिस कर रही गिरफ्तारी साइबर भी अधिकारियों को बना रहे अपना शिकार
देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाप लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और साइबर को मदद करने वाले बैंक से जुड़े या पुलिस प्रशासन की खबर को पहुँचाने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर रही है आज देवघर जिला के मारगोमुण्डा सारवां देवीपुर पथरोल एवं पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया
जामताड़ा के बाद देवघर साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है क्योंकि यहाँ हर 2 से 3 दिन में पुलिस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करते हैं लेकिन प्रत्येक सप्ताह यहाँ के साइबर अपराधियों का ऐसा केस देखने को मिलता है जिसमे बड़े बड़े अधिकारियों को अपने जाल में फंसा कर लाखो का चूना लगा देते हैं इन साइबर अभियुक्तों के पास से 22 मोबाइल 30 सिम 22 पासबुक 02 चेकबुक 10 एटीएम 01 अपाची बाइक भी बरामद किया गया !
#bkdnewsjharkhand #Deoghar #pappuyadavbhartiy
Comments
Post a Comment