देवघर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाप विरोध प्रदर्शन किया

देश में कुछ राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के प्रस्‍तावित निजीकरण के विरोध में सोमवार और मंगलवार कोबैंक कर्मचारी हड़ताल पर है  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस समेत नौ अधिकारी-कर्मचारी संगठनों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। देवघर में भारतीय स्टेट बैंक , झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने आज बैंक में कामकाज को बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया बैंक कर्मियों का विरोध के कारण दो दिन तक बैंकों में कामकाम नहीं होगा  बैंककर्मी कुछ छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय का भी विरोध कर रहे हैं और अब प्रस्‍तावित निजीकरण को लेकर बैंककर्मियों में असंतोष बढ़ गया है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के महासचिव केशव भरद्वाज ने बताया कि हमलोगों ने आज यह विरोध प्रदर्शन किया है और ये तीन कारण है इस पर सरकार जल्दी फैसला ले सार्वजनिक छेत्र के बैंकों का निजीकरण न किया जाय ग्रमीण बैंकों में 11 वे द्ववक्षीय वेतन समझौता एवं 8 वां संयुक्त नोट को अविलंब पूर्ण रूपेण लागू किया जाय लंबे समय से लंबित मांगो की पूर्ति की जाय !

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.