बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में एक ऐसा गाँव जिसे लोग फूलों के गांव के नाम से जानते हैं
देवघर के एक गाँव जिसे फूलों का गाँव के नाम से जाने जाते हैं देवघर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलहरा गाँव जहाँ पर पूरे गांव में फूलों की खेती की जाती है लगभग 500 घर 3000 की आबादी वाला गाँव मलहरा के लोगो का जीवन यापन करने का मुख्य पैसा फूलों की खेती से है गाँव के किसान का कहना है कि हमारे गाँव का मुख्य पैसा फूल की खेती से है और यह आज से नही सदियों से है मलहरा गाँव मे फूलों की खेती सदियों से क्यो चली आ रही है इसका मुख्य कारण बाबा बैजनाथ मंदिर हैं क्योंकि यहाँ के फूल को बेचने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होती है फूल को माला बनाकर मंदिर में ले जा कर बेचते हैं एक किसान एक दिन में 300 से 500 के बीच का मुनाफा कमा लेते हैं लेकिन वैश्विक महामारी कोरोन के कारण यहाँ के किसानों का हालात बहुत दयनीय हो गया है किसानों का कहना है कि अब मंदिर खुल गया लेकिन हमलोगों के पास फूल बहुत कम है क्योकि लॉक डाउन के कारण बाहर से बीज मंगा भी नही पाए औऱ अपने खेत से जो बीज तैयार करते थे उसे भी नही कर पाए बरसात के कारण फूल का बीज बर्बाद हो गया लेकिन यहाँ के किसानों ने हिम्मत नहीं हारी है फिर तैयार करने में लगे हैं और किसानों ने बताया कि फूल की खेती फिर से रफ्तार पकड़ेगी और पुनः हमलोगों की स्थिति में सुधार होगा !
Comments
Post a Comment