देवघर :-7 अप्रैल से चलेगी रांची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस
रेलवे ने रांची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 अप्रैल यानि गुरुवार के दिन से चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन सात अप्रैल से रांची से देवघर और आठ अप्रैल से देवघर से रांची के बीच चलने लगेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देवघर से रांची जाने के दौरान धनबाद में तीन मिनट के बजाय पांच मिनट का ठहराव होगा। 17 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में 14 जनरल कोच, एक एसी चेयर कार और दो एसएलआर जुड़ेंगे। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन का किराया नियमित ट्रेन से ज्यादा होगा। लॉकडाउन के बाद रेल परिचालन शुरू होने के बावजूद रांची-देवघर इंटरसिटी का परिचालन नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा इस चालू करने की मांग की जा रही थी।
Comments
Post a Comment