देवघर :- झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक के दूसरे स्थापना दिवस पर लिया संकल्प झारखंड के हर व्यक्ति की पहली पसंद बने जेआरजीबी

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के दूसरे स्थापना दिवस को पूरे झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देवघर के दोनिहारी ब्रांच एवं देवघर ब्रांच में सभी बैंक कर्मी एवं सीएसपी संचालक ने संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया आपको बता दें कि वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक को मर्ज कर जे आर जी बी की स्थापना 1 अप्रेल 2019 सुनील विनायक जोड़े की अध्यक्षता में शुरू किया गया था इसका लक्ष्य है झारखंड के लोगों की पहली पसंद का बैंक बनना और इसका मिशन है हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरलीकृत ततपर व्यक्तिपरक एवं विश्वनीय वितीय सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रितिबद्ध ! दोनिहारी शाखा के शाखा प्रबंधक ने बताया कि झारखंड का यह एकलौता बैंक है जो हर घर तक सेवा पहुँचाने के लिए गांवों में शिविर लगाकर हर योजना की जानकारी लोगो को देते हैं चाहे वो प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा हो ,जीवन ज्योति बीमा योजना या फिर किसान ऋण की बात हो हर योजना के लिए गांव में शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी देते हैं और हमारे बैंक के सीएसपी भी इसमे बढ़चढ़ कर काम करते हैं  ! मोके पर शाखा प्रबंधक अनंत कुमार चौधरी ,बैंक कर्मचारी प्रशांत कुमार , पम्मी कुमारी , नीतू जी , मिट्ठू जी अमेलवा सीएसपी संचालक पप्पु कुमार यादव एवं अन्य ग्राहक भी उपस्थित थे !
#bkdnewsjharkhand #pappuyadavbhartiy #Deoghar #newsjharkhand #झारखंड_की_आवाज

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.