फर्जी एजेंट बनकर करोड़ो का ठगी करने वाला नाशिम उर्फ रिंकू को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक देवघर अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार नगर थाना कांड संख्या 608/19 दिनांक 25 /10/2019 को धारा 406 419 420 467 468 471 /34 भादवी के नामजद अभियुक्त मोहम्मद नसीम उर्फ रिंकू उम्र 35 वर्ष पिता शम्सुल शेख ग्राम हिरना थाना नगर जिला देवघर को छापेमारी दल द्वारा आज सुबह जमुई जिला के ग्राम मुबारकपुर थाना सिकंदरा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया उल्लेखनीय है कि मोहम्मद नसीम केकॉपरेटिव बैंक एवं विभिन्न बैंकों का एजेंट बनकर लोगों से बैंक में पैसा जमा कराता था साथी संस्कार सांख एवं बचत स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मधुपुर देवघर का फर्जी एजेंट बन कर लोगों को बैंकों में पैसा जमा करवा कर पैसा सुरक्षित रखने तथा जल्दी दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करता था इसके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के कुल 42 लोगों को झांसा देकर लगभग ₹1 करोड़ का गबन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से पीड़ित मोहम्मद आजाद संथाली थाना जसीडीह जिला देवघर से 2000000 रुपए जिन्नत खातून ₹300000 शाबान खातून से ₹400000 नूरजहां बीवी ₹300000 सभी हिरना थाना नगर जिला देवघर से ठगी की गई है मोहम्मद नसीम उर्फ रिंकू की गिरफ्तारी कर ली गई है गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है !

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.