जीत सेना ने सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को नियुक्त किया एवं दर्जनों से अधिक युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराया !

आज जीत सेना का सोनारायठाड़ी प्रखंड के बारा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में देवघर जिला सचिव विक्की यादव की अध्यक्षता में बैठक किया जिसमें जीत सेना के केंद्रीय प्रधान महा सचिव अधीराज यादव ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया और जीत सेना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि जीत सेना का सबसे पहली प्राथमिकता है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत करना इसके लिए हमलोग कार्य कर रहे हैं उसके बाद वहाँ उपस्थित युवाओं ने कहा कि बहुत ही अच्छा सोच है हम सभी युवा इस विचार को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और दर्जनों से अधिक युवाओं को जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा ने जीत सेना का सदस्यता ग्रहण करवाया और साथ ही सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को भी नियुक्त किया गया जिसमे प्रखंड प्रभारी भीम सिंह एवं बबलू रघुनाथपुर पंचायत प्रभारी नितेश सोरेन , दशरथ सिंह और खेमलाल सिंह बाँक पंचायत से देवलाल पंडित , बबलू कुमार यादव और रोहित ठाकुर एवं जरका वन से प्रह्लाद कुमार और टुनटुन कुमार को संगठन विस्तार के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष पप्पु यादव भारतीय ने बताया कि जीत सेना निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या को उठाती हैं और इस पर कार्य कर रही है किसी को कानूनी सलाह की आवश्कता पड़ती है तो हमारे बुद्धि जीवी मंच के वकील के माध्यम से निशुल्क जानकारी दी जाती है !
मौके पर जीत सेना के केंद्रीय सक्रिय सदस्य सत्येंद्र कुमार यादव ,भीम सिंह ,बबलु कुमार यादव ,शेखर पंडित, रोहित कुमार , राजेश यादव, टुनटुन राय ,भोला कुमार ,प्रह्लाद राय, दिवाकर कुमार ,दीपक भंडारी, अजय सोरेन ,आकाश सिंह, नीलेश सोरेन, साहेब सिंह ,दशरथ सिंह, रोहित ठाकुर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे !

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.