देवघर एसबीआई सीएसपी लूटने के प्रयास में गोली मारने वाले 6 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवघर के शिवराम झा चोक स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र में लूट के प्रयास में सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी की घटना में देवघर पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 को गिरफ्तार किया गया वही अभी भी दो अपराधी फिरार है गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार से पूछताछ में बताया कि इस लूट कांड में 09 लोग शामिल थे
पुलिस के आने जाने पर निगरानी रखने का काम सूरज कर रहा था इस लूट कांड में 4 मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था आपको बताते चलें कि सीएसपी में लूटपाट करने की कोशिश की गई थी जब संचालक ने इसका विरोध किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था इन अपराधियों के पास से 3 अवैध देशी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 11 मोबाइल 1 लोहे का पंच 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ! 


Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.