आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो देखिए आत्महत्या का कारण क्या था ......

धनबाद: धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में रेलवे कर्मी आलोक कुमार प्रसाद की पत्नी 21 वर्षीय कोमल पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया. जिसमें वह अपने  पिता से सॉरी कहकर अपने दर्द को बयां कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उसने आत्महत्या कर ली.
 
मृतक कोमल ने वीडियो में रो-रोकर अपने दर्द को बयां की है. उसने कहा कि सॉरी पापा मैं सुसाइड करने जा रही हूं. गलती किए हम ससुराल आ कर, हम आपकी बात नहीं मानें और सुने. हमको लगा कि मेरा पति सुधर गया, पर फिर से हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. हम अपने पापा से कहना चाहते हैं कि मेरा बेटा का ख्याल रखिएगा, अपना ही बेटा समझिएगा. मुझे इंसाफ चाहिए, जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक मुक्ति नहीं मिलेगी.
 
मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं कोमल कुमारी के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.  मृतका के पिता उमेश प्रसाद का आरोप है कि 2 साल पहले पाथरडीह ग्रुप डी के पद पर कार्यरत रेलकर्मी आलोक से कोमल की शादी हुई थी. उन्हें 1 साल बाद एक बेटा भी हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे थे. असमर्थता जताने पर कोमल को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करने लगे थे !

https://youtu.be/RWDiL7OheQw

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.