देवघर :- त्रिकुट पहाड़ में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मी का कई माह से नही मिला वेतन मंत्री के नाम जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन

मोहनपुर प्रखंड के बसडीहा गांव निवासी मनोहर कापड़ी बिजेंदर कापड़ी अर्जुन और नकुल कापड़ी के घर मेंआग लगने से समान सहित पूरी तरह से घर जल गया है। जिससे इन परिवार को काफी नुकसान हुआ है। मनोहर कापड़ी जो सेवा दल से ही कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। इसकी सूचना पाकर देवघर जिला अध्यक्ष  मुन्नम संजय साथियों के साथ बसडीहा पहुंचे और जले हुए घर का मुआयना किया। तत्पश्चात मोहनपुर अंचलाधिकारी एवं देवघर उपायुक्त से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग किया। तत्काल राहत हेतु एक पैकेट चावल मनोहर को दिया। इसी दरमियान उपस्थित लोगों के बीच टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। इसी बीच त्रिकुट पहाड़ में  दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मी का कई माह से बंद मजदूरी भुगतान के लेकर जिला अध्यक्ष से मिले और समस्या को लेकर माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं माननीय पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन के नाम आवेदन दिया। जिस पर जिला अध्यक्ष ने अग्रेतर कार्यवाही हेतु सफाई कर्मियों को आशान्वित किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष पंजाबी रावत,प्रखंड के वरिष्ठ नेता हेमंत चौधरी, नारायण यादव आदि साथ थे। 

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.