कोरोना काल में नेताओ की सच्चाई आई सामने कोन है समाज के नेता और कौन सिर्फ देते भाषण देखे इस रिपोर्ट में
इस महामारी में एक और सोशल मीडिया पर बहुत तरह की पोस्ट देखने को मिल रहा है कोई विधायक कोई सांसद कोई पार्टी के अध्यक्ष अपने पार्टी फंड से अपने सारे विधायक से प्रधानमंत्री मंत्री राहत कोष में पैसे दे रहे हैं जिससे लोगो को स्वाथ्य सम्बंधित सुविधा मिल सके लोगो को खाने पीने की वस्तुए उपलब्ध हो सके वही कई समाजसेवी संगठन भी है जो ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं आज पोड्डेयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की आवश्यकता को देखते हुए अपने विधायक निधि से सभी सुविधाओं से लैस एक-एक एंबुलेंस दोनों उपरोक्त स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी विधायक निधि से देने का निर्णय लिया है। वही दूसरी और कई विधायक सांसद लापता होने का भी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जैसे में बात करूं देवघर के भाजपा विधायक नारायण दास की तो वास्तव में ओ हमेशा छेत्र से दूर ही रहते हैं और कोरोना काल में तो एकदम लापता ही हो गए हैं कई लोग लिख भी रहे हैं लेकिन हम आपको देश के कुछ ऐसे लोगो की बात बताने जा रहा हूँ (हम उसे नेता नही कहेंगे ) जो चुनाव के समय बहुत बड़े नेता बन जाते हैंलेकिन आज जब वास्तव में लोगो को जरूरत है तो कही नजर नही आ रहे हैं और कोई लिख भी नही रहे हैं इसलिए हम आपको उस और ध्यान आकर्षित करना चाहेंगे क्योकि आने वाले समय में आप उसे जबाब दे सके हम बात कर रहे हैं कन्हैया कुमार ,हार्दिक पटेल ,जिग्नेश मेवानी ,असुदीन ओबिसी की आपको कहीं नजर आ रहे हैं नही न लेकिन बिहार में चुनाव लड़ने पहुँच जाते हैं प्रधानमंत्री तक को बहुत बड़ी बड़ी बातें कह देते हैं और हमारे देश के भोले भाले जनता खूब तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाते हैं हमें लगता है उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया , क्या आपको नही लगता है अभी लोगो को अस्पताल में बेड नही मिल रहे हैं ऑक्सीजन नही मिल रहे किसी को एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो रहा इस पर सवाल उठाए और लोगो को मदद मिल सके लेकिन हमारी तो आदत है मंदिर मस्जिद पर जो सवाल उठाते हैं हम जब मजे में रहते हैं तब कोई इंटरटेनमेंट करा दे हम उसे नेता बना देते हैं तो आज हम इस पोस्ट को इसलिए लिख रहे हैं कि आप इसे याद रख सके और अपने देश के भविष्य को बना सके आज आपको जो मदद कर रहे हैं आप उसे आदर्श माने भड़काऊ बयान देने वालों को आदर्श नही माने उसको फॉलो नही करे बहुत से लोग हैं युवा वर्ग है जो सोनू सूद को नही जानते हैं फॉलो नही करते हैं लेकिन कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल को जरूर जानते हैं तो यह वक्त हैं सोचने समझने का निर्णय लेने का इस वक्त को हमेशा याद रखे आज आपको मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा और गिरजा घर काम आ रहा है या अस्पताल
*देवघर के समाजसेवी बाबा बलियासे*
कोरोनटाइन सेंटर के लिए भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा काम नही आ रहा है स्कूल ही काम आ रहा है इसलिए आने वाले समय में ऐसे नेता को चुनो जो ऐसे वक्त में काम आए और जो अस्पताल स्कूल के लिए लड़ाई लड़े !
कोरोनटाइन सेंटर के लिए भी मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा काम नही आ रहा है स्कूल ही काम आ रहा है इसलिए आने वाले समय में ऐसे नेता को चुनो जो ऐसे वक्त में काम आए और जो अस्पताल स्कूल के लिए लड़ाई लड़े !
पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर दे !
Comments
Post a Comment