देवघर जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कर रही है कार्य :- कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख
#देवघर जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कर रही है कार्य :- कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख
कोरोना से संबंधित जिले के वेबसाइट का मंत्री ने किया उदघाटन-
बाघमारा में जल्द हीं शुरू किये जायेंगे RTPCR टेस्टिंग लैब
सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों का कराएं वैक्सीनेशन, इससे शैक्षणिक सत्र आरंभ करने में होगी सुविधा :- कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख
जिले के सभी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को करें अविलम्ब दुरुस्त :- मंत्री श्री बादल पत्रलेख
मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख ने आज देवघर परिसदन में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड-19 के संदर्भ में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। बैठक के दरम्यान माननीय मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी में लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जिस किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो अवगत कराएं, राज्य स्तर से उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। आम जनों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दी जाएगी।
बैठक के दरम्यान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने मंत्री के समक्ष जिला में कोरोना महामारी से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। माननीय मंत्री ने जिले के अस्पतालों में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रखने को कहा।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने बाहर के राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए जिला में सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं टेस्टिंग के संदर्भ में की गई तैयारियों की जानकारी दी। उपायुक्त ने एम्स के चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन की शुरुआत किए जाने के संदर्भ में भी आवश्यक जानकारी मंत्री महोदय को दिया। बाघमारा में आरटी पीसीआर टेस्टिंग लैब की भी शुरुआत जल्द ही की जानी है, इस संदर्भ में भी कार्य प्रगति की जानकारी उपायुक्त महोदय ने मंत्री को दिया। माननीय मंत्री ने कहा कि राज्य से समन्वय में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन करवाया जाए, ताकि शैक्षणिक सत्र आरंभ करने में सुविधा हो सके। इससे समाज मे सकारात्मक संदेश भी प्रेषित होगा।
मंत्री ने बैठक के दरम्यान जिला के वेबसाइट का भी उदघाटन किया। इस वेबसाइट के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित विभिन्न जानकारियों को एक हीं पटल पर आसानी से देखा जा सकता है। इसमें ऑक्सीजन बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, टेस्टिंग की सुविधा, वैक्सीनेशन से संदर्भित आंकड़े व अन्य महत्वपूर्ण विवरणी उपलब्ध हैं। इसके अलावा संबंधित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के नाम एवं उनके कांटेक्ट नंबर भी इस वेबसाइट पर एक क्लिक में ही लोग आसानी से देख सकेंगे।
बैठक में जिला नगर आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर समाहर्ता श्री चंद्रभूषण सिंह, डीआरडीए डायरेक्टर श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा एवं जिला के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
#bkdnewsjharkhand #pappuyadavbhartiy
#newsjharkhand #Deoghar
Comments
Post a Comment