अब कोरोना की चपेट में पशु भी शेरों के संक्रमित होने से मची खलबली
हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला है.आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लॉयन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये
Comments
Post a Comment