देवघर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में Quarantine केन्द्रों की सूची


1. देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत PHED गेस्ट हाउस, बसुवाडीह, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवघर एवं नरेन्द्र भवन, जसीडीह में।

2. मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत डुमरथर धर्मशाला, बजरंगबली मंदिर के निकट में।

3. सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत जिला परिषद, निरीक्षण भवन, सारवाॅ में।

4. सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत पूराना प्रखंड कार्यालय भवन, सोनारायठाढ़ी में।

5. देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवीपुर एवं पंचायत भवन, मानपुर में।

6. मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, गड़िया, मधुपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, महुआडाबर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, जगदीशपुर में।

7. पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन, भूरकूण्डी एवं सिद्धू-कान्हू उच्च विद्यालय भवन, पालोजोरी में।

8. करौं प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी० भवन, भलगढ़ा में।

9. मोरगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत लहरजोरी, कर्मचारी भवन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महजोरी एवं मध्य विद्यालय भवन, डुमरिया, (पं०- वनसिमी) में।

10. सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी०, बामनगामा में।
#bkdnewsjharkhand #pappuyadavbhartiy #newsjharkhand #Deoghar #COVID19

Comments

most veiw

बंगाल: नंदीग्राम सीट पर हारीं ममता बनर्जी, अब कैसे बनेंगी मुख्यमंत्री, जानें क्या है नियम

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.