जीत सेना ने सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को नियुक्त किया एवं दर्जनों से अधिक युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराया !
आज जीत सेना का सोनारायठाड़ी प्रखंड के बारा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में देवघर जिला सचिव विक्की यादव की अध्यक्षता में बैठक किया जिसमें जीत सेना के केंद्रीय प्रधान महा सचिव अधीराज यादव ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया और जीत सेना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि जीत सेना का सबसे पहली प्राथमिकता है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत करना इसके लिए हमलोग कार्य कर रहे हैं उसके बाद वहाँ उपस्थित युवाओं ने कहा कि बहुत ही अच्छा सोच है हम सभी युवा इस विचार को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और दर्जनों से अधिक युवाओं को जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा ने जीत सेना का सदस्यता ग्रहण करवाया और साथ ही सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को भी नियुक्त किया गया जिसमे प्रखंड प्रभारी भीम सिंह एवं बबलू रघुनाथपुर पंचायत प्रभारी नितेश सोरेन , दशरथ सिंह और खेमलाल सिंह बाँक पंचायत से देवलाल पंडित , बबलू कुमार यादव और रोहित ठाकुर एवं जरका वन से प्रह्लाद कुमार और टुनटुन कुमार को संगठन विस्तार के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यका...