Posts

Showing posts from April, 2021

जीत सेना ने सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को नियुक्त किया एवं दर्जनों से अधिक युवाओं को सदस्यता ग्रहण कराया !

Image
आज जीत सेना का सोनारायठाड़ी प्रखंड के बारा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र में देवघर जिला सचिव विक्की यादव की अध्यक्षता में बैठक किया जिसमें जीत सेना के केंद्रीय प्रधान महा सचिव अधीराज यादव ने कार्यक्रम को प्रारंभ किया और जीत सेना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि जीत सेना का सबसे पहली प्राथमिकता है ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को मजबूत करना इसके लिए हमलोग कार्य कर रहे हैं उसके बाद वहाँ उपस्थित युवाओं ने कहा कि बहुत ही अच्छा सोच है हम सभी युवा इस विचार को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और दर्जनों से अधिक युवाओं को जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार मीरा ने जीत सेना का सदस्यता ग्रहण करवाया और साथ ही सोनारायठाड़ी प्रखंड प्रभारी एवं तीन पंचायत प्रभारी को भी नियुक्त किया गया जिसमे प्रखंड प्रभारी भीम सिंह एवं बबलू रघुनाथपुर पंचायत प्रभारी नितेश सोरेन , दशरथ सिंह और खेमलाल सिंह बाँक पंचायत से देवलाल पंडित , बबलू कुमार यादव और रोहित ठाकुर एवं जरका वन से प्रह्लाद कुमार और टुनटुन कुमार को संगठन विस्तार के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया सभी नए सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यका...

देवघर :-7 अप्रैल से चलेगी रांची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस

Image
रेलवे ने रांची से देवघर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को 7 अप्रैल यानि गुरुवार के दिन से चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन सात अप्रैल से रांची से देवघर और आठ अप्रैल से देवघर से रांची के बीच चलने लगेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन के टाइम टेबल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देवघर से रांची जाने के दौरान धनबाद में तीन मिनट के बजाय पांच मिनट का ठहराव होगा। 17 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन में 14 जनरल कोच, एक एसी चेयर कार और दो एसएलआर जुड़ेंगे। स्पेशल बनकर चलने वाली ट्रेन का किराया नियमित ट्रेन से ज्यादा होगा। लॉकडाउन के बाद रेल परिचालन शुरू होने के बावजूद रांची-देवघर इंटरसिटी का परिचालन नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा इस चालू करने की मांग की जा रही थी।

रमेश यादव से बने रेमो डिसूजा, कभी भूखे पेट सड़कों पर गुजारी थी रातें

Image
2 अप्रैल 1972 में बेंगलुरु में जन्में रेमो की पढ़ाई लिखाई गुजरात के जामनगर से हुई था, लेकिन अपने जुनून के लिए वह पढ़ाई आधी छोड़कर घर से भाग कर मुंबई आ गए थे । उन्होंने कभी भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली । वो माइकल जैक्सन को अपना डांस गुरु मानते है । रेमो ने अपने जिंदगी में काफी संघर्ष किया है । डांस की लगन कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के मन में भी थी । रेमो डिसूजा का असली नाम रमेश यादव है । उन्होंने मुंबई आने के बाद अपना नाम रमेश से रेमो कर लिया । जब रेमो बॉलीवुड में अपना स्ट्रगल कर रहे थे, तभी उन्होंने और लिजेल ने शादी कर ली थी । यही वो मुश्किल समय था जब रेमो को अपनी राते स्टेशन पर बितानी पड़ती थी, लेकिन इस मुश्किल समय में उनकी पत्नी, लिजेल उनका सपोर्ट बनी और उनके मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी रहीं । रेमो ने एक डांस कॉम्पिटिशन जीता, जिसके बाद उन्हें आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म ‘रंगीला’ में डांस करने का मौका मिला । इस फिल्म के बाद वो कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे । एक साल बाद उन्होंने सोनू निगम का एलबम ‘दीवाना’ कोरियोग्राफ किया, जो सुपरहिट साबित हुई । इसके बाद ...

फर्जी एजेंट बनकर करोड़ो का ठगी करने वाला नाशिम उर्फ रिंकू को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया

Image
पुलिस अधीक्षक देवघर अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार नगर थाना कांड संख्या 608/19 दिनांक 25 /10/2019 को धारा 406 419 420 467 468 471 /34 भादवी के नामजद अभियुक्त मोहम्मद नसीम उर्फ रिंकू उम्र 35 वर्ष पिता शम्सुल शेख ग्राम हिरना थाना नगर जिला देवघर को छापेमारी दल द्वारा आज सुबह जमुई जिला के ग्राम मुबारकपुर थाना सिकंदरा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया उल्लेखनीय है कि मोहम्मद नसीम केकॉपरेटिव बैंक एवं विभिन्न बैंकों का एजेंट बनकर लोगों से बैंक में पैसा जमा कराता था साथी संस्कार सांख एवं बचत स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मधुपुर देवघर का फर्जी एजेंट बन कर लोगों को बैंकों में पैसा जमा करवा कर पैसा सुरक्षित रखने तथा जल्दी दोगुना करने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करता था इसके द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र के कुल 42 लोगों को झांसा देकर लगभग ₹1 करोड़ का गबन किया गया है जिसमें मुख्य रुप से पीड़ित मोहम्मद आजाद संथाली थाना जसीडीह जिला देवघर से 2000000 रुपए जिन्नत खातून ₹300000 शाबान खातून से ₹400000 नूरजहां बीवी ₹300000 सभी हिरना थाना नगर जिला देवघर से ठगी की गई है मोहम्मद नसीम उर्फ रिंकू की गिरफ्ता...

देवघर :- झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक के दूसरे स्थापना दिवस पर लिया संकल्प झारखंड के हर व्यक्ति की पहली पसंद बने जेआरजीबी

Image
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के दूसरे स्थापना दिवस को पूरे झारखंड में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देवघर के दोनिहारी ब्रांच एवं देवघर ब्रांच में सभी बैंक कर्मी एवं सीएसपी संचालक ने संयुक्त रूप से केक काटकर मनाया आपको बता दें कि वनांचल ग्रामीण बैंक और झारखंड ग्रामीण बैंक को मर्ज कर जे आर जी बी की स्थापना 1 अप्रेल 2019 सुनील विनायक जोड़े की अध्यक्षता में शुरू किया गया था इसका लक्ष्य है झारखंड के लोगों की पहली पसंद का बैंक बनना और इसका मिशन है हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरलीकृत ततपर व्यक्तिपरक एवं विश्वनीय वितीय सेवाएं प्रदान करने हेतु प्रितिबद्ध ! दोनिहारी शाखा के शाखा प्रबंधक ने बताया कि झारखंड का यह एकलौता बैंक है जो हर घर तक सेवा पहुँचाने के लिए गांवों में शिविर लगाकर हर योजना की जानकारी लोगो को देते हैं चाहे वो प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा हो ,जीवन ज्योति बीमा योजना या फिर किसान ऋण की बात हो हर योजना के लिए गांव में शिविर के माध्यम से लोगो को जानकारी देते हैं और हमारे बैंक के सीएसपी भी इसमे बढ़चढ़ कर काम करते हैं  ! मोके पर शाखा प्रबंधक अनंत कुमार चौधरी ,बैंक कर्मचारी प्रशांत...