Posts

Showing posts from March, 2021

कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार रांची में आयोजित.....

Image
कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार रांची में आयोजित..... सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण  की अध्यक्षता में हुई बैठक, समीक्षा के क्रम में दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश.... राँची : सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण कमल किशोर सोन की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बेड की आवश्यकता सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सचिव सोन  ने बताया कि जिन लोगों के कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आ रहे हैं, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के उपरांत सभी संबंधित लोगों की टेस्टिंग अवश्य करवाएं। कोविड पॉज़िटिव लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में  पूरी जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया।    सचिव ने कहा कि वैक्सीनशन  के माध्यम से ही हम कोरोना पूर्ण रूप से मात दे सकते हैं। इसीलिए कोविड अनुरूप उचित व्यवहार के साथ साथ वैक्सीन लगवाना अति महत्वपूर्ण है। कोविड केअर सेन्टर में बेड की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त तैयारी की पूर्ण जानकारी ली गई। एसिम्प्टोमैटिक, माइल्ड, को

बेरोजगारी भत्ता के लिए क्या करना होगा देखिए इस रिपोर्ट में

Image
एक अप्रैल से राज्य में बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. हालांकि सरकारी संक्लप में बेरोजगारी भत्ता जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया गया है. सरकारी संक्लप में जिसे हम बेरोजगारी भत्ता समझ रहे हैं उसे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का नाम दिया गया है. अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता यानी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन भरने का काम शुरू हो जायेगा. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र विशेष कोटि का प्रमाण पत्र (विधवा, परित्यक्ता, आदिम जनजाति, दिव्यांग आदि) नियोजनालय का निबंधन संख्या (तीन साल पुराना होने पर रिन्युल जरूरी) स्थायी पत्ता का प्रमाण पत्र यानी स्थानीयता का प्रमाण पत्र मोबाईल नंबर होना जरूरी आधार कार्ड का होना जरूरी बैंक में खाता का होना जरूरी बैंक का खाता आधार से लिंक होना चाहिए तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र होना जरूरी शपथ पत्र जिसमें यह लिखा हो कि आप किसी रोजगार से जुड़े नहीं है और ना ही आपका कोई स्वरोजगार है. और सबसे अहम आपके पास झारखंड के स्थानीय निवासी होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है क्या नही करें  आपको सभी जानकारी सही देनी होगी. यदि आपने कोई जानकारी

डिवाईन पब्लिक स्कूल को मिला बेस्ट पब्लिक स्कूल विद एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड , एशिया रिसर्च एंड मीडिया ने किया सम्मानित।

Image
देवघर  -- एशिया रिसर्च मीडिया के द्वारा दिल्ली में एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड 2021 समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न राज्यों  के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों एवं कॉलेजों   का  चयन किया गया था । वही झारखंड राज्य के देवघर जिला का डिवाईन पब्लिक स्कूल का भी चयन सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में किया गया। एशिया रिसर्च मीडिया ने डिवाइन पब्लिक स्कूल को एशिया एजुकेशन समिट एंड अवार्ड 2021 से सम्मानित किया।डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव ममता किरण ने यह अवार्ड पूर्व सांसद जया प्रदा के हाथों से ग्रहण किया। डिवाइन पब्लिक स्कूल को कोरोना काल के प्रारम्भ से ही ऑनलाइन क्लास शुरू करने, छात्राओं को फिट रखने के लिए फ्री ताइक्वांडो व योगा क्लासेस व गरीब , दिव्यांग बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर दिया गया। इस अवार्ड का पूरा श्रेय स्कूल की सचिव  ममता किरण को जाता है।जिनके सफल मार्ग दर्शन  से स्कूल के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं सभी कर्मचारियों के द्वारा  कडी मेहनत  लगन  से  बच्चों के प्रति अपनी कर्तव्य निष्ठा को समझते हुए उन्हें बेहतरीन शिक्षा देने का सफल प्रयास किया। इस मौके पर स्कूल

मधुपुर उपचुनाव के लिए झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने किया नामांकन पर्चा दाखिल

Image
देवघर :-झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक खेल एवं पर्यटन मंत्री  हफीजुल हसन ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि में मंत्री बनने के बाद अपने छेत्र के विकास के लिए  2 करोड़ 70 लाख की योजनाएं को शुरू कर दिया है इसमे बुढ़ई स्थित लक्षमण झूला , बोकलिया झरना एवं पथरोल काली मंदिर शामिल हैं मंत्री  ने अपने चुनावी मैदान में स्वस्थय , शिक्षा , बिजली एवं पानी ये पाँच मुख्य मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही ! आपको बता दें कि झारखंड के मधुपुर सीट दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का कोरोना के कारण निधन हो गया था उसके बाद जेएमएम की और से हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन को मंत्री बना दिया गया और अब गठबंधन की ओर से उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है मधुपुर उप चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है आजसू के नेता का बीजेपी में शामिल होना एक और जहाँ पूर्व मंत्री राजपलिवार के लिए मुशीबत बन गया है वही राजनीतिक जानकारों का  मानना है कि भाजपा संगठन पर ज्यादा भरोसा करती है और टिकट की घोषणा नहीं होना मतलब पार्टी के लिए भी फैसला लेना मुश्किल हो रहा है इस चुनाव में रिजल्ट जो भी हो लेक

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स:बेंगलुरु देश का सबसे अच्छा शहर, इंदौर 9वें नंबर पर; टॉप-10 नगर निगम में इंदौर सबसे ऊपर, भोपाल की तीसरी रैंक

Image
ईज ऑफ लिविंग के मामले में देश के महानगरों में बेंगलुरु सबसे बेहतरीन है और कम आबादी वाले शहरों में शिमला नंबर-1 है। इस लिहाज से राजधानी दिल्ली 13वें नंबर पर है। टॉप-20 शहरों में मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, छत्तीसगढ़ का रायपुर, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट, महाराष्ट्र के पुणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई समेत 7 शहर शामिल हैं। यह बात सरकार की तरफ से जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स-2020 में सामने आई है। ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में 111 शहरों का सर्वे शामिल है। इनमें से 49 शहर 10 लाख से अधिक आबादी वाले (मिलियन प्लस) हैं, जबकि 62 शहर 10 लाख से कम कम आबादी वाले हैं। नगर निकाय प्रदर्शन (म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स) के आधार पर इंदौर देश में नंबर-1 शहर है। इस इंडेक्स को 114 शहरी निकायों के 20 सेक्टर और 100 इंडिकेटर के आधार पर बनाया गया। इसमें मिलियन प्लस शहरों में इंदौर, सूरत और भोपाल टॉप-3 रहे। जबकि, कम आबादी के शहरी निकायों में नई दिल्ली, तिरुपति और गांधीनगर टॉप-3 शहर रहे। एजुकेशन में तिरुवनंतपुरम टॉप पर शिक्षा के मामले में तिरुवनंतपुरम देश का स

मनी, माफिया और मीडिया को अपने मिशन का सबसे बड़ा रोड़ा मानते थे ‘कांशीराम’

Image
 15 मार्च 1934 को बहुजन नायक कांशीराम का जन्म हुआ था। कांशीराम की जयंती को पूरे देश में ‘आत्मज्ञान दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर से दलित समाज के लोग लखनऊ में स्थित ‘कांशीराम प्रेरण स्थल’ जाते हैं। उत्तर भारत में जिस सामाजिक परिवर्तन का सपना बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने देखा था कांशीराम ने उसे अमली जामा पहनाया। कांशीराम दलितों-पिछड़ों के हक का नारा बुंलद करते हुए कहा था  “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उनती हिस्सेदारी”  यानी जिसकी जितनी संख्या है उसे सत्ता और संसाधन में उतना ज्यादा हिस्सा मिलना चाहिए। कांशीराम का जन्म पंजाब के रोपड़ जिले के पिरथीपुर बंगा गांव में 15 मार्च, 1934 को हुआ था। उन्होंने B.sc की पढ़ाई पूरी करने के बाद क्लास वन अधिकारी की सरकारी नौकरी की। पुणे में काम करने के दौरान उन्होंने दलितों की स्थिति देखी जिससे उन्हें खुद अपनी जाति की पहचान हुई। कांशीराम ने दलितों से जुड़े सवाल और अंबेडकर जयंती के दिन अवकाश घोषित करने की मांग उठाई। अपने मित्र द्वारा दी गई अंबेडकर की किताब  “The annihilation of caste”  पढकर वो बहुत प्रभावित हुए। 1971 में उन्होंने

जामताड़ा के बाद देवघर बना साइबर क्राइम का गढ़ लगातार पुलिस कर रही गिरफ्तारी साइबर भी अधिकारियों को बना रहे अपना शिकार

Image
देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाप लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और साइबर को मदद करने वाले बैंक से जुड़े या पुलिस प्रशासन की खबर को पहुँचाने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर रही है आज देवघर जिला के मारगोमुण्डा सारवां देवीपुर  पथरोल एवं पालोजोरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जामताड़ा के बाद देवघर साइबर अपराधियों का गढ़ बन चुका है क्योंकि यहाँ हर 2 से 3 दिन में पुलिस  साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करते हैं लेकिन प्रत्येक सप्ताह यहाँ के साइबर अपराधियों का ऐसा केस देखने को मिलता है जिसमे बड़े बड़े अधिकारियों को अपने जाल में फंसा कर लाखो का चूना लगा देते हैं इन साइबर अभियुक्तों के पास से 22 मोबाइल 30 सिम 22 पासबुक 02 चेकबुक 10 एटीएम 01 अपाची बाइक भी बरामद किया गया ! #bkdnewsjharkhand #Deoghar #pappuyadavbhartiy

देवघर में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर बैंक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाप विरोध प्रदर्शन किया

Image
देश में कुछ राष्‍ट्रीयकृत बैंकों के प्रस्‍तावित निजीकरण के विरोध में सोमवार और मंगलवार कोबैंक कर्मचारी हड़ताल पर है  यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस समेत नौ अधिकारी-कर्मचारी संगठनों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। देवघर में भारतीय स्टेट बैंक , झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं अन्य बैंकों के कर्मचारियों ने आज बैंक में कामकाज को बंद रखा और विरोध प्रदर्शन किया बैंक कर्मियों का विरोध के कारण दो दिन तक बैंकों में कामकाम नहीं होगा  बैंककर्मी कुछ छोटे बैंकों का बड़े बैंकों में विलय का भी विरोध कर रहे हैं और अब प्रस्‍तावित निजीकरण को लेकर बैंककर्मियों में असंतोष बढ़ गया है। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक अधिकारी संघ के महासचिव केशव भरद्वाज ने बताया कि हमलोगों ने आज यह विरोध प्रदर्शन किया है और ये तीन कारण है इस पर सरकार जल्दी फैसला ले सार्वजनिक छेत्र के बैंकों का निजीकरण न किया जाय ग्रमीण बैंकों में 11 वे द्ववक्षीय वेतन समझौता एवं 8 वां संयुक्त नोट को अविलंब पूर्ण रूपेण लागू किया जाय लंबे समय से लंबित मांगो की पूर्ति की जाय !

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ी जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप यादव एवं प्रदेश मंत्री श्री राजेंद्र मंडल का आगमन बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में हुआ

Image
आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमरदीप यादव  एवं प्रदेश मंत्री श्री राजेंद्र मंडल  का आगमन बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में हुआ जिसका स्वागत जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा विनय  चंद्रवंशी  ने फूल मालाओं से किया एवं 100 मोटरसाइकिल की रैली को लेकर सत्संग चौक के  होते हुए बाजला चौक होते हुए मंदिर मोर होते हुए बिलासी शिव वाटिका  में लाया गया एवं वहां पर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा की बैठक ली गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जी ने सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया एवं मधुपुर चुनाव कैसे जीतना है संगठन को कैसे काम करना है इस पर चर्चा की गई इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा श्री संजीव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रीता चौरसिया महामंत्री भाजपा जिला महामंत्री पंकज सिंह संथाल परगना प्रभारी पिछड़ा मोर्चा संजय मंडल  सह प्रभारी अटल  जिला प्रभारी रामशरण यादव  महामंत्री पिछड़ा मोर्चा दीपक केसरी रितेश केसरी उपाध्यक्ष कमलेश यादव  राजू यादव  राजेश सिन्हा  रामलाल मंडल  जिला उपाध्यक्ष भाजपा प्रज्ञा झा  नगर अध्यक्ष भाजपा चंद शेखर  युवा मोर

सहकारिता विभाग में 2 करोड़ गबन का मामला 26 पर हुवा एफ आई आर पेक्स अध्यक्ष भी लगा रहे विभाग पर मनमानी करने का आरोप

देवघर में 2011 से 2012 में धान अधिप्राप्ति का काम शुरू किया गया था और पेक्स अध्यक्षों ने झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन से पैसा लिया लेकिन जितना पैसा लिया उतना धान नही दे पाया और पेक्स अध्यक्षों के पास विभाग का 2011 से 12 और 2015  से 16 का कुल बकाया 2 करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपया है और 26 पेक्स अध्यक्षों पर एफ आई आर भी हुवा है ! और इस मामले पर जब पेक्स अध्यक्षों से पूछा गया तो उन लोगों ने विभाग से ही बकाया होने की बात कही पेक्स वाले का कहना है कि हमलोग  विभाग से 2 करोड़ 18 लाख जे एस एफ सी से पाएँगे इसमे से कमीसन रजिस्टर रसीद छपाई पुराना बोरा धान भरने, सिलाई करने वजन करने का मजदूरी एवं मिल द्वारा धान की कटौती का बकाया राशि है ! बहरहाल इस पूरे मामले की जांच सीआईडी के द्वारा किया जा रहा है  क्या कहते पैक्स अध्यक्ष :-  जमुवा पैक्स अध्यक्ष नरेश कुमार महतो ने बताया कि 2015 - 16 में धान अधिप्राप्ति का काम किए जेएफएससी के पास 5 लाख रुपया बकाया रह गया इसका मुख्य कारण है अपने से बोरा खरीदे धान सिलाई करवाए और भाड़ा बोला गया था मिल से मिलेगा लेकिन नही दिया और अलग से मील 276.8 क्विंटल धान  काट लिया जिसक

देवघर की महिलाओं ने 32 किलोमीटर की निकाली कार रैली महिला शशक्तिकरण की जरूरत नहीं महिलाएं शशक्त है अपने ताकत के बारे में जानने की जरूरत !

Image
देवघर की महिलाओं ने आज कार रैली निकाली यह कार रैली देवघर से शुरू किया गया और देवीपुर एम्स में जाकर खत्म हुवा लगभग 32 किलोमीटर की कार रैली निकाल कर महिलाओं ने दिखाया कि महिलाएं शशक्त है महिला शशक्ति करण की जरूरत नहीं सिर्फ लोगो को दिखाना है हम महिलाएं सबकुछ कर सकते हैं इस कार रैली के बाद देवघर एम्स में पेड़ भी लगाए गए और लोगो से भी अपील किया गया ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए साथ ही देवघर के पुलिस अधीक्षक ने देवघर में लिंगानुपात पर दुःख जताया उन्होंने कहा कि यहां लड़कियों की संख्या लगातार घटती जा रही है इस कार रैली के माध्यम से हम लोगों से अपील करते हैं भ्रूण हत्या न करें और अगर कोई करवाते हैं तो जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे !

मोहनपुर प्रखंड के झारखंडी पंचायत के तपोवन जमुवा में खलिहान में लगी आग लगभग 50000 का हुवा नुकसान

Image
देवघर :- मोहनपुर प्रखंड छेत्र के झारखंडी पंचायत के तपोवन जमुवा गाँव में सेखर मंडल के खलिहान में लगी आग इस आग के कारण अगल बगल के रामदेव मंडल , कौशल मंडल , फिरंगी मंडल तारणी मंडल एवं लक्ष्मण मंडल के पुवाल में भी आग पकड़ गया और लगभग 50000 का पुवाल जलकर हुआ राख  सूचना देने के एक घंटे के इंतजार के बाद पहुंची फायरबिग्रेड की गाड़ी तब तक सारा पूवाल जल चुका था !

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सी एस सी एकेडमी की और से बड़ी घोषणा जाने क्या है खास ....

Image
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ( 8 मार्च ) को सरकारी परीक्षा की तैयारी एवं बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं ओलंपियाड 2.0 में फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते यह सी एस सी की ओर से एक दिन के लिए महिला दिवस के दिन फ्री है सी एस सी हर छेत्र में महिला को आगे बढ़ाने के लिए  हमेशा नए नए ऑफर को लेकर आते हैं तो इस बार एक महत्वपूर्ण ऑफर लेकर आई है इसका लाभ उठाएं आप अपने नजदीकी Csc Academy पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं !  रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?  Krishnacomputeracademy.co.in पर जाए  Register / Login पर जाए  Create an Account पर जाए Mobile नंबर डाले Otp डाले वेरिफाई ओटीपी Enter your email  Name State City  डालने के बाद Sign Up करें  Sign up करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर user name और पासवर्ड जाएगा उससे loging कर ले लॉगिन के बाद  Menu में जाए  Exam में जाए उसके बाद आप जिस विषय की तैयारी करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और अपना विषय चुने उसके बाद  प्लान चुने उसमे Freedom 500 को चुने ओर proceed कर दे ! किसी तरह की कोई समस्या हो तो contact us करके मैसेज करके मदद ले सकते हैं !

महाशिवरात्रि में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देवघर उपायुक्त ने रूट लाइन का निरक्षण किया

Image
महाशिवरात्रि के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर रुटलाइन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जाने वाली तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सरकार भवन मोड़, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशानिर्देश दिया गया। इसके अलावे रूटलाइन निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण, साफ-सफाई, सड़क किनारे नालों की सफाई व स्लैब की आवश्यकताओं को दुरुस्त करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। साथ ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू काॅम्प्लेक्स के हाॅलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश नगर निगम के वरीय अधिकारियों को दिया, ताकि आने वाले श्रद्धालु बाबा का जलार्पण के पश्चात एक सुखद अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रास्

पुलिस अधीक्षक देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई मधुपुर उपचुनाव को लेकर अहम फैसला लिया गया

Image
पुलिस अधीक्षक देवघर अश्विनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम देवघर श्रीमती नेहा बाला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आमोद नारायण सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधुपुर विनोद रवानी सभी अंचल पुलिस निरिक्षक एवं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की गई! बैठक में निम्न एजेंडा पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई :-   पूर्व से निष्पादित दिखाए गए कांडों में अंतिम प्रपत्र समर्पित कर दिया गया या नहीं इस बारे में पूछताछ किया गया शेष बचे 46 कांडों में तथा शीघ्र अंतिम प्रपात समर्पित करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक देवघर द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक देवघर द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षकों को लंबित कांडों की समीक्षा कर लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक करना का निष्पादन 15 दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया देवघर द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस निरीक्षक थाना प्र

बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर में एक ऐसा गाँव जिसे लोग फूलों के गांव के नाम से जानते हैं

Image
देवघर के एक गाँव जिसे फूलों का गाँव के नाम से जाने जाते हैं देवघर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मलहरा गाँव जहाँ पर पूरे गांव में फूलों की खेती की जाती है लगभग 500 घर 3000 की आबादी वाला गाँव मलहरा के लोगो का जीवन यापन करने का मुख्य पैसा फूलों की खेती से है गाँव के किसान का कहना है कि हमारे गाँव का मुख्य पैसा फूल की खेती से है और यह आज से नही सदियों से है मलहरा गाँव मे फूलों की खेती सदियों से क्यो चली आ रही है इसका मुख्य कारण बाबा बैजनाथ मंदिर हैं क्योंकि यहाँ के फूल को बेचने में किसानों को कोई परेशानी नहीं होती है फूल को माला बनाकर मंदिर में ले जा कर बेचते हैं एक किसान एक दिन में 300 से 500 के बीच का मुनाफा कमा लेते हैं लेकिन  वैश्विक महामारी कोरोन के कारण यहाँ के किसानों का हालात बहुत दयनीय हो गया है किसानों का कहना है कि अब मंदिर खुल गया लेकिन हमलोगों के पास फूल बहुत कम है क्योकि लॉक डाउन के कारण बाहर से बीज मंगा भी नही पाए औऱ अपने खेत से जो बीज तैयार करते थे उसे भी नही कर पाए बरसात के कारण फूल का बीज बर्बाद हो गया लेकिन यहाँ के किसानों ने हिम्मत

देवघर 35 सदस्यीय रेड क्रॉस कार्यकारी निकाय का चुनाव की तारीख सुनिश्चित की गई हैं

Image
अनामण्डल पदाधिकारी- सह-अनुमंडल दंडाधिकारी श्री दिनेश यादव द्वारा जानकारी दी है कि कुमैठा स्टेडियम में दिनांक-16.03.2021 को 35 सदस्यीय रेड क्रॉस कार्यकारी निकाय का चुनाव की तारीख सुनिश्चित की गई हैं। दिनांक 16.03.2021 के बाद, निर्वाचित 35 सदस्य अपने बीच से अध्यक्ष,  उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को नामांकित करेंगे, जिसके लिए एक अलग अनुसूची जारी की जाएगी। सभी चुनाव (कार्यकारी निकाय) के लिए लड़ने के इच्छुक किसी भी कार्य-दिवस में 5 से 10 मार्च तक अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कर सकेंगे। नामांकन शुल्क:  के रूप में 500/- रुपया. प्रति पद होगा।  आगे उन्होंने कहा कि उन सभी को जिनकी कुछ दिन पहले रेड क्रॉस सदस्यता रद्द कर दी गई थी, वो 31.03.2021 तक अनुमंडल कार्यालय देवघर में रिफंड (1000 रू) के लिए आवेदन कर सकते हैं, उपरोक्त तारीख के उपरांत रुपये वापसी के लिए कोई अनुरोध मान्य नहीं होगा।  *धनवापसी के लिए आवश्यक दस्तावेज:* 1. रेड क्रॉस द्वारा जारी सदस्यता पर्ची 2. पासबुक की छायाप्रति (स्पष्ट रूप से उल्लिखित बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड के साथ) 3. एक वैध सरकारी आई कार्ड।

10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल, 4 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और 2 चार पहिया वाहन बरामद

Image
साइबर अपराधियों के विरुद्ध देवघर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाई लगातार जारी है। इसके तहत साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के करौं, मारगोमुण्डा, मोहनपुर, जसीडीह थाना क्षेत्र और पथरड्डा ओपी से दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 20 सिम कार्ड, 4 एटीएम, 4 पासबुक और 1 चेकबुक, 1 लैपटॉप, 1 बाइक और 1 स्कोर्पियो व एक डिजायर कार भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 19 वर्षीय रकीब अंसारी, 19 वर्षीय अमीर अंसारी, 20 वर्षीय मुरसलीम अंसारी, 25 वर्षीय इस्माइल अंसारी, 23 वर्षीय सूरज दास, 26 वर्षीय करुण दास, 29 वर्षीय दिलीप दास, 21 वर्षीय फाल्गुनी मंडल, 19 वर्षीय पवन तुरी और 23 वर्षीय राज किशोर दास का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार फाल्गुनी मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है। ज्ञात हो कि सत्संग मोहल्ले के डॉ. स्वरूप चटर्जी के खाते से 25 लाख रुपये की अवैध निकासी के आरोप में फाल्गुनी मंडल जेल गया था और अभी जमानत पर बाहर है। इसके साथ ही ए

इनरव्हील क्लब ऑफ देवघर एवं नगर निगम के सौजन्य से स्वच्छ भारत अभियान के तहत वॉल पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया

Image
 इनरव्हील अध्यक्षा अंजू बैंकर  एवं सचिव रश्मि रंजन झा के नेतृत्व में तथा आई एस ओ अर्चना भगत एवं उपाध्यक्षा सरिता अग्रवाल के सहयोग से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई यह कंपटीशन स्वच्छ भारत अभियान के थीम पर आधारित है जिसमे  बढ़-चढ़कर बच्चों ने भाग लिया एवं इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। यह कार्यक्रम तीन जगह पर किया गया  । प्रथम कार्निक द्वितीय टावर चौक एवं तृतीय  थाना । तीन जगहों पे बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । बहुत जल्द पुरस्कार की घोषणा की जाएगी । इस कार्यक्रम मे कार्निक के छात्र आर्यन वर्मा , आयूष, सोनत,  रणवीर ,साहिल प्रभाकर कुमार, धान्या , शिवम प्रकाश, मानसी राजपाल, काजल प्रिया एवं उमेश कुमार उनके सहयोगी  के तौर पर रहे । शिवा फाउंडेशन से मानवी वर्मा एवं  साहिल गौतम । एवं सन्थाली से निहाल एवं सूरज का योगदान रहा । नगर निगम एवं कार्निक के डायरेक्टर पवन राय सर के महत्वपूर्ण सहयोग से यह सफल आयोजन किया जा सका । जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। इस

महदेवातरी यज्ञ समिति के सौजन्य से सात दिवसीय शिव शक्यात्मक यज्ञ की हुई शुरुवात

Image
महदेवातरी यज्ञ समिति के सौजन्य से सात दिवसीय शिव शक्यात्मक यज्ञ की हुई शुरुवात संध्या के समय प्रति दिन होगा भजन के साथ धार्मिक आयोजन पंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में महदेवातरी यज्ञ समिति के सौजन्य से हाथ पहाड़ में तीन मार्च से सात दिवसीय शिवशक्यात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है  देवघर -पंडा धर्मरक्षणि सभा के तत्वावधान में महादेवातरी यज्ञ समिति के सौजन्य से सात दिवसीय  शिवशक्यात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आचार्य ब्राह्मण वैदिक एवं यज्ञ समिति के सभी सदस्यों का मुंडन कार्यक्रम किया गया। यह यज्ञ सुख शांति समृद्धि हेतु तथा कोरोना से मुक्ति व विश्वकल्याण अर्थ हेतु किया जा रहा है। तुंगनाथ नंदी पार्वती गणेश जी की नव मूर्ति का पूजन एवं यज्ञ मंडप में प्रवेश कर स्थापना किया गया ।आचार्य चिंतामणि कर्म्हे, यजमान उदय नारायण पंडित सह पत्नी के द्वारा विधिवत जीर्णोद्धार पूजन एवं महादेव पार्वती गणेश की मूर्ति का स्थापना पवित्र वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया जिसमें 51 वेदिको द्वारा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक व दोपहर 3:30 से 6:30 तक मंत्रोउच्