कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार रांची में आयोजित.....
कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार रांची में आयोजित..... सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में हुई बैठक, समीक्षा के क्रम में दिए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश.... राँची : सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण कमल किशोर सोन की अध्यक्षता में कोविड-19 की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनशन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, बेड की आवश्यकता सम्बन्धी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सचिव सोन ने बताया कि जिन लोगों के कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आ रहे हैं, उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने के उपरांत सभी संबंधित लोगों की टेस्टिंग अवश्य करवाएं। कोविड पॉज़िटिव लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया। सचिव ने कहा कि वैक्सीनशन के माध्यम से ही हम कोरोना पूर्ण रूप से मात दे सकते हैं। इसीलिए कोविड अनुरूप उचित व्यवहार के साथ साथ वैक्सीन लगवाना अति महत्वपूर्ण है। कोविड केअर सेन्टर में बेड की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त तैयारी की पूर्ण जानकारी ली गई...