Posts

Showing posts from May, 2021

देवघर :- त्रिकुट पहाड़ में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मी का कई माह से नही मिला वेतन मंत्री के नाम जिला अध्यक्ष को दिया आवेदन

Image
मोहनपुर प्रखंड के बसडीहा गांव निवासी मनोहर कापड़ी बिजेंदर कापड़ी अर्जुन और नकुल कापड़ी के घर मेंआग लगने से समान सहित पूरी तरह से घर जल गया है। जिससे इन परिवार को काफी नुकसान हुआ है। मनोहर कापड़ी जो सेवा दल से ही कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। इसकी सूचना पाकर देवघर जिला अध्यक्ष  मुन्नम संजय साथियों के साथ बसडीहा पहुंचे और जले हुए घर का मुआयना किया। तत्पश्चात मोहनपुर अंचलाधिकारी एवं देवघर उपायुक्त से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का मांग किया। तत्काल राहत हेतु एक पैकेट चावल मनोहर को दिया। इसी दरमियान उपस्थित लोगों के बीच टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं कोरोना से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया गया। इसी बीच त्रिकुट पहाड़ में  दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मी का कई माह से बंद मजदूरी भुगतान के लेकर जिला अध्यक्ष से मिले और समस्या को लेकर माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं माननीय पर्यटन मंत्री हाफिजुल हसन के नाम आवेदन दिया। जिस पर जिला अध्यक्ष ने अग्रेतर कार्यवाही हेतु सफाई कर्मियों को आशान्वित किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल,मो...

चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

Image
चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण गुरुवार दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. चक्रवात के मद्देनजर राज्य में लोगों को अगले चौबीस घंटे घरों में ही रहने को कहा गया है और कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो के अलावा खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार जारी है. अब तक दस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है. झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डा. अमिताभ कौशल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बुधवार रात लगभग साढ़े आठ बजे झारखंड की सीमा में प्रवेश कर गया. इस बीच बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव झारखंड पर पड़ने की आशंका को देखते हुए बुधवार को इससे बचाव के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आप...

आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो देखिए आत्महत्या का कारण क्या था ......

Image
धनबाद:  धनसार थाना क्षेत्र के महावीर नगर भूदा में रेलवे कर्मी आलोक कुमार प्रसाद की पत्नी 21 वर्षीय कोमल पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया. जिसमें वह अपने  पिता से सॉरी कहकर अपने दर्द को बयां कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उसने आत्महत्या कर ली.   मृतक कोमल ने वीडियो में रो-रोकर अपने दर्द को बयां की है. उसने कहा कि सॉरी पापा मैं सुसाइड करने जा रही हूं. गलती किए हम ससुराल आ कर, हम आपकी बात नहीं मानें और सुने. हमको लगा कि मेरा पति सुधर गया, पर फिर से हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था. हम अपने पापा से कहना चाहते हैं कि मेरा बेटा का ख्याल रखिएगा, अपना ही बेटा समझिएगा. मुझे इंसाफ चाहिए, जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक मुक्ति नहीं मिलेगी.   मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने मामले को शांत कराया. वहीं कोमल कुमारी के ससुराल वाले फरार हो गए हैं.  मृतका के पिता उमेश प्रसाद का आरोप है कि 2 साल पहले पाथरडीह ग्रुप डी के पद पर कार्यरत रेलकर्मी आलोक से कोमल की शादी हुई थी. उन्हें 1 सा...

_बिना ई पास के घर से निकले तो होंगी कानूनी करवाई जानिए 16 मई से झारखण्ड मे क्या कुछ हो रहा बदलाव अपने मोबाइल से कैसे बनाएं ई पास ....

रांची: झारखंड में कोरोना के संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए हेमंत सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. कई तरह की पाबंदी लगाई जा रही है. इसी के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है कि 16 मई से राज्य में जो लोग घरों से बाहर निकलेंगे उनके लिए ई-पास अनिवार्य होगा. मतलब ये कि जो लोग घरों से बाहर रहेंगे और चेकिंग के दौरान उनके पास ई-पास नहीं मिला तो पैंडेमिक एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना को लेकर ई-पास के अलावा 16 मई से झारखंड में काफी कुछ बदलाव होने जा रहा है. यह बदलाव 27 मई तक लागू रहेगा._ *_बाहर राज्य से लौटे तो 7 दिनों का क्वारेंटाइन जरूरी है_* _किसी दूसरे राज्य से झारखंड आ रहे हैं तो आपको और आपके पूरे परिवार को 7 दिनों का होम या इंस्टीट्यूशनल क्वरैंटाइन में रहना अनिवार्य होगा. हालांकि, ये नियम उन लोगों पर लागू नहीं होंगे जो 72 घंटे के अंदर राज्य से बाहर चले जाएंगे. बाहर से लौटने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर एक शपथ पत्र भरवाया जाएगा जिसमें यह लिखना होगा कि सात दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे. इसके अलावा इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट बसों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा....

झारखंड में ई पास किसके लिए जरूरी है और किसको नही देखे इस रिपोर्ट में

 :  16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राज्य में व्यवसायिक तथा निजी वाहनों  के आवागमन लिए नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. 16 मई 2021 से राज्य में निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ई-पास, वैध फोटो पहचान पत्र तथा रेल अथवा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ टिकट रखना आवश्यक होगा।   e-Pass  प्राप्त करने की प्रक्रिया   e-Pass   epassjharkhand.nic.in portal से प्राप्त किया जा सकता है. इसमें यात्रा करने वाले व्यक्ति को अपने  मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड करना होगा तथा आवागमन के कारणों का उल्लेख  करना होगा।   राज्य के अंदर ई-पास का प्रावधान   1. राज्य के अन्दर एक जिला से दूसरे जिला जाने हेतु E-Pass अनिवार्य होगा।   2. निजी वाहनों से जिला के अन्दर आवागमन के लिए भी  E-Pass अनिवार्य होगा।   3. अतः, राज्य के अन्तर्गत पड़ने वाले एक जिला से दूसरे जिला आवागमन तथा एक जिला में ही एक स्थान  से दूसरे स्थान जाने हेतु ई-पास की आवश्यकता होगी।   4. राज्य में बाहर से प्रवे...

एम्बुलेंस मामले में पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी तूफान

Image
एम्बुलेंस मामले में पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी तूफान गिरफ्तारी पर राज्य सरकार के सहयोगी दल भी उठा रहे सवाल। राजद ने तानाशाह हिटलर से की मुख्यमंत्री नीतीश की तुलना पटना में मंगलवार की सुबह पूर्व सांसद व जन अधिकार पार्टी के संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की पटना के मंदिरी इलाके में स्थित उनके घर से हुई गिरफ्तारी को लेकर बिहार की राजनीति एकाएक गरमा गई है। सूत्रों के मुताबिक पप्पू यादव की गिरफ्तारी सरकारी काम में बाधा डालने व कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफिडेविट एक्ट के तहत हुई है। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य के विपक्षी दलों के अलावा राज्य सरकार के सहयोगी दल के नेताओं के स्वर भी तेज हो गए हैं। अपने नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ जहाँ जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने गांधी मैदान थाने के बाहर राज्य सरकार व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व रोष-प्रदर्शन किया, वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस पुलिसिया कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना तानाशाह हिटलर से की है। इसके साथ ही राज्य सरकार के सहयोगी दल हिन्दुस्तानी अवामी मोर्च (...

आए दिन सस्पेंड होते हैं DM, आपको पता है सस्पेंड होने से जिलाधिकारी की नौकरी पर क्या फर्क पड़ता है?

आए दिन सस्पेंड होते हैं DM, आपको पता है सस्पेंड होने से जिलाधिकारी की नौकरी पर क्या फर्क पड़ता है? जब से त्रिपुरा के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव सस्पेंड हुए हैं, तब बार-बार ये सवाल पूछा जा रहा है. इसलिए हम बता रहे है जिलाधिकारी के सस्पेंड होने से उनके कार्यकाल पर क्या फर्क पड़ता है? लगभग एक हफ्ते पहले की बात है. त्रिपुरा के एक DM यानि जिलाधिकारी बड़े चर्चा में रहे. वजह ये थी कि उन्होंने कोरोना के कारण एक शादी रुकवाई  उस जिलाधिकारी का नाम था शैलेश कुमार यादव जिन्होंने नाइट कर्फ्यू का हवाला देकर शादी को रुकवा दिया क्योंकि उस शादी समारोह का आदेश 10 बजे रात्रि तक का था लेकिन शादी 12 बजे तक चल रही थी उसी में डीएम वहाँ पहुँचे औऱ सभी को भगा दिया साथ ही चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की बात कही ,  इधर उनका सोशल मीडिया पर वीडियो जारी हुआ, उधर सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. बस तभी से ये सवाल दिमाग में घूम रहा है कि किसी भी अधिकारी को सस्पेंड कर देने से क्या वाकई कुछ होता है, या सिर्फ ये खानापूर्ति है. इसलिए हम आपको इस खबर में बता रहे हैं जिलाधिकारी के बारे में, अगर वह सस्पेंड कर दिया जाए त...

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों/विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया।

Image
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों/विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया।* ========================= आगामी 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का होगा टीकाकरण   कोविड-19 के तीसरे लहर की तैयारी आवश्यक* स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का निरंतर हो रहा प्रयास मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज अपने आवासीय कार्यालय से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर संथाल परगना प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों/विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विचार-विमर्श किया। सभी सांसदों/विधायकों के विचार एवं सुझाव से अवगत होने के पश्चात मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि निश्चित रूप से वर्तमान समय बहुत ही चिंता की घड़ी है। सभी लोग कठिन दौर से गुजर रहे हैं। पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के दौर से ग्रसित है। हम भी अछूते नही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए चुनौती अधिक है क्योंकि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है। यहां के 70% लोग ग्रामीण क्षेत्र में वास करते हैं...

एक दिन में झारखंड में कितने कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले कितने ठीक हुए ,कितने की मृत्यु हुई और सबसे ज्यादा किस जिले में देखे पूरी रिपोर्ट

Image
झारखंड में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की कुल संख्या 276062  शनिवार को 6112 नए पॉजिटिव मरीज मिले वही राहत की बात है कि 5953 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने कोरोना को मात दिया और ठीक होकर घर गए पूरे झारखंड में एक दिन में 141 मरीजों की मृत्यु हुई ! किस जिले में कितने संक्रमित व्यक्ति मिले कितने ठीक हुए और कितने की मृत्यु हुई ! जिला,पॉजिटिव मरीज,ठीक हुए,मृत्यु  बोकारो 729      457         8 चतरा 194          42           8 देवघर 189        110          2 धनबाद 172       187        11 दुमका 33           125         1 पूर्वी सिमभूम 1025    911    25 गढ़वा।    170         28          1 गिरिडीह 299        168          5 गोड्डा    ...

देवघर जरूरतमंद व असहाय लोगों की सुविधा हेतु ऑक्सीजन बैंक:- उपायुक्त

Image
देवघर :- ऑक्सीजन सिलिंडर व इससे जुड़े रेगुलेटर व अन्य सामानों की उपलब्धता और लोगों की स्वास्थ्य सुविधा हेतु विश्व रेडक्रॉस डे के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के पहल पर 24x7 ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा नए सदर अस्पताल परिसर के रेडक्रॉस भवन में किया गया।  इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बेहतर पहल करते हुए ऑक्सीजन बैंक में 21 जंबो सिलिंडर, 06 छोटे सिलिंडर के साथ रेगुलेटर और इससे जुड़े अन्य सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही ऑक्सीजन बैंक से जुड़ी सुविधा और जानकारी हेतु हेल्पलाइन नंबर 9608781881/7061245744 भी जारी किया गया है, ताकि आवश्यकता अनुसार असहाय और जरूरतमंद लोग ऑक्सीजन बैंक से सुविधा प्राप्त कर सके। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री दौरान ने रेडक्रॉस सोसायटी, देवघर ईकाई के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मानवीय सेवा में...

कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों को चिन्हित करते हुए करे एफआरआई दर्ज :- उपायुक्त

Image
देवघर जिले के सभी आवश्यक दुकानों के आगे मूल्य तालिका लगवाना करे सुनिश्चित:- उपायुक्त वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी करके अधिक कीमतों पर सामग्री बेचे जाने के मामलों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित वरीय अधिकारियों व अनुमंडल पदाधिकारी को सख्त निर्देशित किया है कि आम लोगों के हित में अपने कार्यक्षेत्र में खाद्य पदार्थों और अन्य जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी व मुनाफाखोरी रोकने के लिए गोदामों, दुकानों की जांच लगातार करते रहें। साथ ही उपायुक्त ने कालाबाजारी व मुनाफाखोरी करने वाले खिलाफ आवश्यक अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।  कोविड को लेकर बनाये गए कोषांग से जुड़े सभी नोडल अधिकारी रहे 24×7 एक्टिव:- उपायुक्त बैठक के दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर बनाये गए विभिन्न कार्यों के नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावे बैठक के...

14 मई से आरटीपीसीआर लैब की सुविधा हो जाएगी शुरू:- मंत्री श्री बादल पत्रलेख

Image
मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने बाघमारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरटीपीसीआर लैब को लेकर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण  कोविड नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का जिलावासी पूर्ण रूप से करें पालन:-  मंत्री श्री बादल पत्रलेख 14 मई से आरटीपीसीआर लैब की सुविधा हो जाएगी शुरू:-  मंत्री श्री बादल पत्रलेख =====================  देवघर :- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्री श्री बादल पत्रलेख द्वारा बाघमारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र का निरीक्षण कर आरटीपीसीआर लैब को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने चल रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के अलावा संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि जिलावासियों की सुविधा के अनुरूप आगामी 14 मई से आरटीपीसीआर लैब को शुरू किया जा सके। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में  म श्री बादल पत्रलेख ने स्वास्थ्य विभाग की टीम व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में मरीजों की...

कोरोना महामारी से बचाव हेतु विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर सोसाइटी राहत सामग्री का वितरण कर चलाया जागरूकता अभियान

Image
दुमका। विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दुमका शाखा की ओर से शनिवार को शहर के टीन बाजार, बस स्टैंड, शनि मंदिर एवं मस्जिद के पास कोरोना महामारी से बचाव हेतु राहत समग्र का वितरण लोगों को कतारबद्ध और समाजिक दूरी का पालन कराते हुए किया गया। सोसायटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि दुमका शाखा को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मुख्यालय, नई दिल्ली से मेसर्स अरामको एवं नेस्ले के सौजन्य से राहत सामग्री के रूप में साबुन राजभवन राँची के द्वारा प्राप्त हुआ है। राजभवन के निर्देश पर सोसाइटी कोरोना वारियर के रूप में काम करते हुए अपने समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में शहर के टीन बाजार चौक पर मजदूरों, राहगीरों और रिक्शा चालकों के बीच एवं बस स्टैंड में बस कर्मी और टोटो चालकों, रिक्सा ठेला चालकों एवं सफाई कर्मियों के बीच साबुन, फेश मास्क का वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया। सैकड़ों लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। सोसाइटी के वाइस डॉ चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि कोविड 19 से बचाव के लिए लोगों को समाजिक दूरी का पालन अवश्य क...

अब कोरोना की चपेट में पशु भी शेरों के संक्रमित होने से मची खलबली

Image
हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला है.आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लॉयन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये

जिस राहुल गांधी का सरकार में बैठे अहंकारी 'पप्पू' कहकर हमेशा मजाक उड़ाते हैं, उन्हीं राहुल गांधी के निर्देश पर अमल करके श्रीनिवास बी वी महामारी में मसीहा बन गए.

Image
जिस राहुल गांधी का सरकार में बैठे अहंकारी 'पप्पू' कहकर हमेशा मजाक उड़ाते हैं, उन्हीं राहुल गांधी के निर्देश पर अमल करके श्रीनिवास बी वी महामारी में मसीहा बन गए.  श्रीनिवास से एनडीटीवी की नगमा ने पूछा कि आप महामारी में मसीहा बनकर उभरे हैं, ये सब कैसे कर पा रहे हैं?   श्रीनिवास ने बताया, मार्च के पहले हफ्ते में हमारे संगठन की बैठक हुई थी. तभी राहुल गांधी ने कहा था कि महामारी के चलते बड़ा संकट आने वाला है. आप लोग तैयारी रखें. तभी इस बारे में एक रिजोलयूशन पास हुआ. इसके बाद हमने अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी शुरू कर दी थी. हमने वॉट्सएप ग्रुप बनाए. सोशल मीडिया पर नेटवर्क बनाया. जब तक जरूरत की चीजें बाजार में उपलब्ध थीं, तब तक बाजार से खरीदा. जब बाजार में कमी हुई तो नोडल अधिकारियों से मदद ली और जरूरत की चीजें लोगों तक पहुंचाई.     भारत में महामारी आने से पहले राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, मेडिकल एसोसिएशन और तमाम एक्सपर्ट ने समय समय पर अपनी ओर से सही सलाह दी थी और अब भी दे रहे हैं. लेकिन अहंकार में डूबी सरकार ने न तब किसी की सुनी, न अब किसी की सुन रही है. परंपरा ...

देवघर जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कर रही है कार्य :- कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख

Image
#देवघर जिला प्रशासन संवेदनशील होकर कर रही है कार्य :-  कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख कोरोना से संबंधित जिले के वेबसाइट का  मंत्री ने किया उदघाटन- बाघमारा में जल्द हीं शुरू किये जायेंगे RTPCR टेस्टिंग लैब  सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों का कराएं वैक्सीनेशन, इससे शैक्षणिक सत्र आरंभ करने में होगी सुविधा :-  कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख जिले के सभी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को करें अविलम्ब दुरुस्त :-   मंत्री श्री बादल पत्रलेख  मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख ने आज देवघर परिसदन में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिला में कोविड-19 के संदर्भ में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली। बैठक के दरम्यान माननीय मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी में लोगों को हर संभव मदद मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जिस किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता हो अवगत कराएं, राज्य स्तर से उसे निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। आम जनों को किसी भी तरह की परे...

कोरोना काल में नेताओ की सच्चाई आई सामने कोन है समाज के नेता और कौन सिर्फ देते भाषण देखे इस रिपोर्ट में

Image
इस महामारी में एक और सोशल मीडिया पर बहुत तरह की पोस्ट देखने को मिल रहा है कोई विधायक कोई सांसद कोई पार्टी के अध्यक्ष अपने पार्टी फंड से अपने सारे विधायक से प्रधानमंत्री मंत्री राहत कोष में पैसे दे रहे हैं जिससे लोगो को स्वाथ्य सम्बंधित सुविधा मिल सके लोगो को खाने पीने की वस्तुए उपलब्ध हो सके वही कई समाजसेवी संगठन भी है जो ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध करा रहे हैं आज पोड्डेयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने हंसडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की आवश्यकता को देखते हुए अपने विधायक निधि से सभी सुविधाओं से लैस एक-एक एंबुलेंस दोनों उपरोक्त स्वास्थ्य केंद्रों को अपनी विधायक निधि से देने का निर्णय लिया है। वही दूसरी और कई विधायक सांसद लापता होने का भी पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है जैसे में बात करूं देवघर के भाजपा  विधायक नारायण दास की तो वास्तव में ओ हमेशा छेत्र से दूर ही रहते हैं और कोरोना काल में तो एकदम लापता ही हो गए हैं कई लोग लिख भी रहे हैं लेकिन हम आपको देश के कुछ ऐसे लोगो की बात बताने जा रहा हूँ (हम उसे नेता न...

देवघर जिले के विभिन्न प्रखण्डों में Quarantine केन्द्रों की सूची

Image
1. देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत PHED गेस्ट हाउस, बसुवाडीह, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवघर एवं नरेन्द्र भवन, जसीडीह में। 2. मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत डुमरथर धर्मशाला, बजरंगबली मंदिर के निकट में। 3. सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत जिला परिषद, निरीक्षण भवन, सारवाॅ में। 4. सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अन्तर्गत पूराना प्रखंड कार्यालय भवन, सोनारायठाढ़ी में। 5. देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, देवीपुर एवं पंचायत भवन, मानपुर में। 6. मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, गड़िया, मधुपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, महुआडाबर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन, जगदीशपुर में। 7. पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन, भूरकूण्डी एवं सिद्धू-कान्हू उच्च विद्यालय भवन, पालोजोरी में। 8. करौं प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी० भवन, भलगढ़ा में। 9. मोरगोमुण्डा प्रखण्ड अन्तर्गत लहरजोरी, कर्मचारी भवन, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महजोरी एवं मध्य विद्यालय भवन, डुमरिया, (पं०- वनसिमी) में। 10. सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत पी०एच०सी०, बामनगामा में। #bkdnewsjharkhand #pappuyadavbhartiy #new...

देवघर एसबीआई सीएसपी लूटने के प्रयास में गोली मारने वाले 6 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देवघर के शिवराम झा चोक स्थित एसबीआई के सीएसपी केंद्र में लूट के प्रयास में सीएसपी संचालक को गोली मारकर जख्मी की घटना में देवघर पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 6 को गिरफ्तार किया गया वही अभी भी दो अपराधी फिरार है गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार से पूछताछ में बताया कि इस लूट कांड में 09 लोग शामिल थे पुलिस के आने जाने पर निगरानी रखने का काम सूरज कर रहा था इस लूट कांड में 4 मोटरसाइकिल का प्रयोग किया गया था आपको बताते चलें कि सीएसपी में लूटपाट करने की कोशिश की गई थी जब संचालक ने इसका विरोध किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था इन अपराधियों के पास से 3 अवैध देशी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 11 मोबाइल 1 लोहे का पंच 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है ! 

साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मोत हत्या या आत्महत्या इसकी जांच को लेकर आजसू का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Image
आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी की ओर से साहिबगंज थाना प्रभारी रूपा तिर्की को न्याय और हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने के लिए एक दिवसीय धरना देवघर जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह के नेतृत्व में साथ में जिला संगठन सचिव जितेंद्र चौधरी के द्वारा किया गया और यह धरना प्रदर्शन देवघर के सभी नगर एवं प्रखंडों में कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 को देखते हुए अपने अपने घरों में किया गया केंद्र कमेटी के आदेशानुसार देवघर जिला सहित यह धरना पूरे झारखंड प्रदेश में एक साथ दिया जा रहा है इस धरना के माध्यम से आजसू पार्टी झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन  से यह मांग करती है कि बहन रूपा तिर्की के हत्या को जिस प्रकार साहिबगंज जिला प्रशासन आत्महत्या का रूप दे रही है क्योंकि मृतिका के परिवार के द्वारा  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम लिया जा रहा है जिससे यह जांच प्रभावित होने का प्रबल आशंका है अतः आजसू पार्टी देवघर जिला कमेटी मांग करती है कि हत्या का सीबीआई जांच हो जांच की अनुशंसा की जाए जिससे झारखंड की जनता में इस सरकार का विश्वास बना रहे हमारी रूप...

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है.

Image
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी कम रह गई है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस समेत अन्य 28 ट्रेनों को 9 मई से बंद करने का फैसला किया है. यानी, अगले आदेश तक ये ट्रेनें  नहीं चलेंगी.

रेलवे ने एक बार फिर से 16 ट्रेनों को किया रद्द जानिए कौन कौन सी ट्रेन को किया रद्द

Image
रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यात्रियों की संख्या में कमी के कारण ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट शेयर करके ये बताया है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है. 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा.  ये रही 16 ट्रेनों की पूरी लिस्ट जो पूर्वी रेलवे ने रद्द की हैं. आप भी नजर डालिए

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुःख जताया

Image
बागपत :- राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया है. पार्टी के नेता और उनके बेटे जयंत चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. चौधरी अजित सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चौधरी अजित सिंह के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के निधन की सूचना से दुख‌ हुआ. उन्होंने किसानों के हित में हमेशा आवाज उठायी. जनप्रतिनिधि व मंत्री के रूप में उन्होंने देश की राजनीति पर अलग छाप छोड़ी. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं." पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे. उन्होंने केंद्र में कई विभागों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!" समाजवादी पार्टी के राष्ट...