Posts

Showing posts from May, 2020

बद्री अहीर को पहचानिए…….. श्याम नंदन यादव

Image
बद्री अहीर को पहचानिए……..  क्या आप् बद्री अहीर को जानते हैं?  बद्री अहीर गांधी जी के साथ जेल जाने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने गांधी जी के शुरुआती दिनों में उनकी काफी आर्थिक मदद की थी और चम्पारन आन्दोलन को कामयाब बनाने के लिये भारत भी आये थे। हां हां, वही बद्री अहीर, जिसे कुछ लोग आज भी  हिकारत से 'बदरिया अहिरा' कहते नहीं थकते हैं। बद्री अहीर जी बिहार के हेतमपुर गांव के रहने वाले थे, जो शायद भोजपुर में पड़ता है। 20 वी सदी के शुरू में वे अफ्रीका में गिरमिटिया मज़दूर से सफल कारोबारी बन चुके थे। महात्मा गांधी के साथ अफ्रीका में उन्होंने पहली गिरफ्तारी दी थी। वो या उनके पूर्वज अफ्रीका कब गये थे, यह ज्ञात नहीं है। सन 1916 के शुरू में गांधी जी को अफ्रीका में निरामिषहारी गृह बनाने की ज़रूरत हुई, तो बद्री जी अपनी पूरी नकदी लेकर बापू के पास पहुंच गए। ये और बात है कि गांधी जी ने उनमें से 1000 पाउंड ही लिये। उस वक़्त ये बहुत बड़ी रकम थी। जुलाई 1917 में गांधी जी भारत मे चंपारण आंदोलन चलाने आये तो बद्री अहीर जी अपनी नकद पूंजी के साथ भारत भी आ धमके। उन्होंने आंदोलन को सफल बनाने में बहुत श्रम और ध

झारखंड: Mothers Day पर महिला बनी 'कातिल', बच्चे-पति की हत्या की

*झारखंड: Mothers Day पर महिला बनी 'कातिल', बच्चे-पति की हत्या की* रांची:* राजधानी रांची में मदर्स डे (के दिन, दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां, एक महिला ने अपने 5 साल के बच्चे और पति की हत्या कर दी. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में हुए इस दिल दहलाने वाले मामले के बाद, पूरे इलाके में सनसनी फैली है और आरोपी मां घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गई है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के नई कॉलोनी इलाके में, लुकस गुड़िया और उसके बच्चे (5 साल) अमित गुड़िया की हत्या हुई है और आरोप सुषमा गुड़िया पर है, जो बच्चे की मां है. जानकारी के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पूरी घटना हुई. सुषमा पर हत्या का जुनून इस कदर सवार था कि, घर में रखे साबल और टांगी से अपने पति और बच्चे पर लगातार कई बार वार किया. इससे बच्चे की मौत घर में ही हो गई. जबकि, पति की अस्पताल में मौत हो गई. लुकस राज मिस्त्री का काम करता था. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था और विवाद की वजह पति का पत्नी पर शक था. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी. वहीं, घटना के बाद, इलाके में सनसनी

बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव

Image
बेसहारा के सहारा बने ---डॉ, निहोरा प्रसाद यादव, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ निहोरा ने फतुहा विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार11वे दिन तक राशन वितरण करने के बाद नगरपरिषद फतुहा के वार्ड नम्बर26में राशन वितरण की सुरुआत की और कहा कि नगरपरिषद फतुहा के वासियों की चिन्हित कर सबसे ज्यादा पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेबारी है जिसे हर दम पूरा करने की कोशिश होगी, चाबल दाल नमक मशाला का वितरण किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस कार्य में सहयोगी के रूप में बिनोद माली सक्रिय रहकर वितरण कार्य को देख रेख कर रहे हैं

जरूरत मंद लोगों को दिया पौस्टिक भोजन, अंडा कड़ी और चावल -राजद

Image
जरूरत मंद लोगों को दिया पौस्टिक भोजन, अंडा कड़ी और चावल -राजद  रास्ट्रीय जनता दल पिछले 40 दिनों से लगातार जरूरत मंदो को रांची के रिम्स परिसर मे दोनों वक्त का भोजन करवा रहा है !जिसके तहत रविवार को दोपहर के खाने मे अंडा कड़ी और चावल  लोगों के बीच परोसा! जिसमे सैकड़ो की संख्या मे रिम्स और आसपास के लोगों ने भोजन का लुफ्त उठाया ! पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की राजद जरुरतमंदो को सिर्फ खाना खिलाने के लिए ही नहीं बल्कि लोगों तक आहार मे पौश्टिकता कैसे पहुंचे इस बात का भी ध्यान रखती है! वही युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की पार्टी लोगों की इसी प्रकार से सेवा करती है और करती रहेगी ! जबकि पार्टी के प्रदेश महा सचिव आशुतोष रंजन यादव ने कहा की यदि लॉक डाउन 4 की भी जरुरत आयी तो लोगों के मदद मे कोई कमी नहीं आयेगी! वही सफल संचालन मे शुरूआत से ही राजद के कर्मठ कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रति दिन सक्रिय है, जिसमे मुख्य रूप से श्याम दास सिंह, राजेश यादव, इरफ़ान अंसारी, कमलेश यादव, सदाकत हुसैन अंसारी, दिनेश कुमार, शॉकत अंसारी,अब्दुल गफ़्फ़ार, फिरोज अंसारी, संतोष राम,

जन्मदिन मुबारक़ योगेंद्र सिंह यादव जी,परमवीर चक्र...!

Image
जय जवान जय किसान जय भारत जन्मदिन मुबारक़ योगेंद्र सिंह यादव जी,परमवीर चक्र...! ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव. मात्र 19 वर्ष की उम्र में भारतीय सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र के विजेता. राष्ट्र की उत्कृष्ट शौर्य परम्परा का महानतम जीवंत व्यक्तित्व. जन्म -10 मई, सन 1980 ई. अहीर ग्राम, औरंगाबाद, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश. योगेन्द्र सिंह यादव जी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के औरंगाबाद अहीर गांव में 10 मई, 1980 को हुआ था। 27 दिसंबर, 1996 को सेना की 18 ग्रेनेडियर बटालियन में भर्ती हुए योगेन्द्र सिंह यादव की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सेना की ही रही है. इनके पिता करन सिंह यादव भी भूतपूर्व सैनिक थे वह कुमायूँ रेजिमेंट से जुड़े हुए थे और 1965 तथा 1971 की लड़ाइयों में हिस्सा लिया था।  पिता के इस पराक्रम के कारण योगेन्द्र सिंह यादव तथा उनके बड़े भाई जितेन्द्र दोनों फौज में जाने को लालायित थे। दोनों के अरमान पूरे हुए। बड़े भाई जितेन्द्र सिंह यादव आर्टिलरी कमान में गए और योगेन्द्र सिंह यादव ग्रेनेडियर बन गए। योगेन्द्र सिंह यादव जब सेना में नियुक्त हुए तब उनकी उम्र केवल 16 वर्ष पाँच महीने की

कोरोना संक्रमण पर एक्टर/सिंगर संदीप चौधरी ने लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गाना

Image
पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संक्रमण पर एक्टर/सिंगर संदीप चौधरी ने लोगों को जागरूक करने के लिए गाया गाना, भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण का कहर एक वैश्विक महामारी बनकर उभरी है लॉकडाउन होने के कारण लोगों के हाथ बंधे हुए हैं फिर भी इस परिस्थिति में लोगों को जागरूक करने के लिए रंजीत कुमार चौधरी ने कोरोना पर गाना लिखा वहीं मीठी सुरीली आवाज में (सईरा) संगठन के केंद्रीय निदेशक-राकेश कुमार(शेरा भाई)के सहपाठी रहे सिंगर/एक्टर-संदीप कुमार चौधरी ने गाने के माध्यम से कोरोना से बचने के लिए अपील किया है सिंगर संदीप कुमार चौधरी बचपन से ही संगीत के प्रति रुचि और स्कूल से ही गाना गाने की शुरुआत कर दिया था इन्होंने राजकीयकृत कल्याण उच्च विद्यालय चुल‌्हिया से वर्ष 2014 में मैट्रिक किया और संगीत दुनिया की ओर अपना कदम बढ़ाया, कई एल्बम रिलीज हुए हैं जबकि बहुत सारे एल्बम रिलीज होने वाले हैं वहीं भोजपुरी फिल्म- "जख्म जिंदगी के" मैं संदीप कुमार चौधरी ने एक पुलिस का किरदार निभाए हैं जो लॉक डाउन की वजह से रुका पड़ा है फिल्म रिलीज नहीं हुई है,कई भक्ति गीत प्रस्तुत किए हैं जो लोगों के हो

झारखंड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले

*रांची : 09 मई शनिवार को झारखंड में कोरोना के 2 नये मामलों की पुष्टि हुई है*. यह कोरोना पॉजिटिव मरीज धनबाद में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है. दोनों कोरोना मरीज मां-बेटे हैं और 7 मई को मुंबई से वापस धनबाद आये थे. ये दोनों धनबाद के रहने वाले हैं. इन दोनों पॉजिटिव मरीजों के साथ झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 156 हो गयी है. इससे पहले शुक्रवार को रात में राज्य में 22 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी. जिसमें गढ़वा के 20 और कोडरमा के 2 मरीज शामिल थे.     झारखंड में किस दिन कितने कोरोना पॉजिटिव मिले   31st March : रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 22 वर्षीय मलेशियाई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वह तबलीग जमात से जुड़ी थी. 02nd April : हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ का रहने वाला युवक मिला कोरोना पॉजिटिव. 05th April : बोकारो की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई. वह बंग्‍लादेश से लौटी थी. वह तबलीग जमात से जुड़ी हुई थी. 06th April : रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. वह डायलिसिस की मरीज थी. 08th April : हिंदपीढ़ी के 5, बोकारो के चंद्रपुरा में 3 और गोमिया मे

ग्रीन जोन में आते आते रह गया धनबाद, 2 लोगों को कोरोना

ग्रीन जोन में आते आते रह गया धनबाद, 2 लोगों को कोरोना   ● धनबाद में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घरों से निकलने पर पाबंदी धनबाद : यह समय का फेर है। आज अगर धनबाद जिले में कोरोना का केस नहीं मिलता तो धनबाद ग्रीन जोन में आ जाता। मगर ऐसा हुआ नहीं शनिवार को धनबाद में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों ही मुंबई से धनबाद पहुंचे थे। आइसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार 21 दिनाें तक अन्य काेई मामला प्रकाश में नहीं आता है ताे वह जिला ग्रिन जाेन में आ जाएगा। इससे पहले धनबाद जिला में दाे काेराेना पॉजिटिव का मामला मिला था। इनमें पहला 16 अप्रैल काे कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में तथा दूसरा 18 अप्रैल काे हीरापुर डीएस काॅलाेनी में मिला था। इस हिसाब से 21 दिनाें की अवधि 9 मई शनिवार काे पूरी हाे रही है। इधर, कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने और भी सख्ती का निर्देश जारी किया है। एसडीएम राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। चिकित्सा कार्य को छोड़कर कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेंगे। वहीं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष

झारखंड में पान मसाला पूरी तरह प्रतिबंधित, मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के बाद लिया गया फैसला, जानिये किस-किस ब्रांड पर लगा बैन

झारखंड में पान मसाला पूरी तरह प्रतिबंधित, मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के बाद लिया गया फैसला, जानिये किस-किस ब्रांड पर लगा बैन  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में दिये गए निर्देश के आलोक में राज्य के खाद्य संरक्षा आयुक्त डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने राज्य के 11 ब्रांडों के पान मसाला (रजनीगंधा, विमल, शिखर, पान पराग, दिलरुबा, राजनिवास, सोहरत, मुसाफिर, मधु, बहार, पान पराग प्रीमियम, पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध विभिन्न जिलों से प्राप्त 41 पान मसाला के नमूनों के जांच में मैग्निशियम कार्बोनेट की मात्रा पाए जाने के कारण लगाई गई है. विदित हो कि मैग्निशियम कार्बोनेट से हृदय की बीमारी सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियां होती है. पान मसाला के लिए फ़ूड सेफ्टी एक्ट 2006 में दिए गए मानक के मुताबिक मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलाया जाना प्रतिबंधित है. अतः जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध फिलहाल एक वर्ष के लिए लगाया गया है. बता दें कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 औऱ भारतीय दंड सहिता 1860 के तहत कार्रवाई की जायेगी. झारखंड में तम्ब

सरकारी कार्यालयों को खोलने को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी किया है

रांची: सरकारी कार्यालयों को खोलने को लेकर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि उप सचिव और उनसे उपर के सभी वरीय अधिकारी हर दिन ऑफिस आयेंगे. अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति 33 प्रतिशत ही होगी. यह आदेश राज्य सरकार और संबंधित सभी कार्यालयों में लागू होगा. स्वायत संस्थान और स्थानीय सरकारी कार्यालयों में भी आदेश का पालन किया जाएगा. जानकारी हो कि बीते 20 अप्रैल से राज्य के सभी सरकारी दफ्तर खुल गये थे. हालांकि एक तिहाई कर्मियों को ही रोस्टर के आधार पर आने का निर्देश दिया गया था. मुख्य सचिव के निर्देश के बाद सभी पदाधिकारियों को रोस्टेर बनाकर कर्मियों को सूचित किया गया था. इस आधार पर कार्यालय में कर्मियों का आना भी शुरू हो गया था. कामकाज भी शुरू हो गया था. कार्यालय को लेकर आज नया आदेश जारी किया गया है.

होम क्वारंटाइन नियमों के साथ साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त...

                                                      *■ होम क्वारंटाइन नियमों के साथ साफ-सफाई पर दे विशेष ध्यानः उपायुक्त....* ================== *■ प्रवासी श्रमिकों को जसीडीह स्टेशन लेकर पहुंची आज चौथी स्पेशल ट्रेन....* ================== *■ थर्मल सकैनिंग और स्वास्थ्य जांच के पश्चात फूड पैकेट, पेयजल देकर श्रमिकों का किया गया स्वागत....* ================== *■ कासरगोड केरल से स्पेशल ट्रेन पर चढ़ देवघर पहुंचे 1078 मजदूर....* ================== केंद्र और राज्य सरकार के पहल के पश्चात लॉक डाउन के वजह से बाहर फंसे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के 1084 श्रमिक बंधु आज स्पेशल ट्रैन के माध्यम से कासरगोड केरल से जसीडीह स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती नैंन्सी सहाय एवं वरीय अधिकारियों के द्वारा सभी श्रमिकों का अभिनंदन किया गया एवं उनके सकुशल घर वापसी हेतु ढेरों शुभकामनाएं दी गयी। सर्वप्रथम यहां आने वाले सभी श्रमिकों को ट्रैन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतारा गया एवं स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बने काउंटर में उनका थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य सभी प्रक्रिया पूर

पूर्व सैनिक, राजभाषा अधिकारी पर जानलेवा हमला

पूर्व सैनिक, राजभाषा अधिकारी पर जानलेवा हमला       समस्तीपुर, बीते शुक्रवार दिनांक 8 मई को स्थानीय पेपरमिल, जितवारपुर में तड़के करीब चार बजे कुछ हमलावरों ने आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अंतर्गत दिल्ली मेट्रो में कार्यरत राजभाषा अधिकारी डॉ. राजा राम यादव (45) के ऊपर सोए हुए अवस्था में ही लाठी और बाँस से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमें उन्हें काफ़ी चोटें आई है और उनकी अंगुली टूट गई है। इस हमले में उनकी माता श्रीमती शैल कुमारी देवी (65) और भांजे प्रियांशु कुमार (18) को भी गहरी चोटें लगी है। सभी घायलों का जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमलावर उनके कमरे में रखी दो लाख रूपये की नकदी लेकर फरार हो गए। ज्ञात हो कि डॉ. यादव अपने निर्माणाधीन विद्यालय, आर आर इंटरनेशनल स्कूल, समस्तीपुर (बिहार) के निर्माण कार्य का जायजा लेने छुट्टी पर आए हुए थे और लॉकडाउन की वजह से यहीं फँस गए। वे घर पर रहकर ही सरकारी कामकाज देख रहे थे।        डॉ. राजा राम यादव, भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त एक पूर्व-एसएनसीओ हैं। इनके ऊपर हमले से पूर्व-सैनिक समुदायों में गहरा रोष व्याप्त है। वॉइस ऑफ एक्स-सर्विसमैन सोसाइटी के नेश

बेकार है मोदी की पीएम केअर फंड---श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद बिहार---

Image
बेकार है मोदी की पीएम केअर फंड---श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद बिहार----covid--19से उपजे वैश्विक विपदा से निपटने की तैयारी को लेकर पीएम मोदी जी ने एक नई केयर फंड की स्थापना की तो लोगों में आस जगी की भला किया प्रधानमंत्री ने, पर उसके परिणाम पर विचार करें तो बड़ी हास्यपद लगती है, पूर्व से पीएम आपदा कोष क्या खाली हो गये थे, क्या उस कोष में संग्रहित राशि बंट गयी जो नई कोष संग्रह की जरूरत पड़ गयी, क्या फुलबामा के शहीदों की बेबा, बच्चों, आश्रितों को राशि देने से खाली हो गयी है?और अगर खाली हो भी गयी थी तो उसे ही जारी नहीं रखी जा सकती थी?पर नई केयर फंड से ही देश वासियों को विपदा में मदद करनी है तो क्या उस राशि के उपयोगिता को पीएम सार्वजनिक रूप से बता सकते हैं कि लॉक डाउन के बाद उक्त फंड में कितनी राशि प्राप्त हुई और कितनी राशि देशवासियों के हित में खर्च की गई?महाराष्ट्र में रेल पटरी पर थका हारा अपने घर वापसी को चलता हुआ गरीब मजदूर बेमौत मारा जाता है, भूख से तड़पता मजदूर अपने रोजगार धंधे को छोड़कर अपने परिवार से मिलने को हजारों किलोमीटर दूरी को अपने नंगे पांव से नापते हुये चल रहा है, रा

शराब दुकान खोलने का आदेश देकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार:-वी के यादव*

*शराब दुकान खोलने का आदेश देकर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रही है केंद्र सरकार:-वी के यादव* जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से युवा, क्रांतिकारी नेता विकास कुमार यादव उर्फ वी के यादव ने केंद्र सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने के आदेश पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार लॉक डाउन कर अपने ही आदेश की धज्जियां उड़ा रही है,ऐसे में सवाल उठता है कि नियम का उल्लंघन ही कराना था तो फिर लॉक डाउन का औचित्य ही क्या था ?हमें लगता है कि सरकार कोरोना संक्रमण से निजात पाने को लेकर कभी गंभीर ही नहीं हुई ।इस वक़्त सरकार को जांच किट मंगाकर गांव-गांव में जांच कराना था,परन्तु सरकार सिर्फ लोगों को घरों में कैद कर हिटलरशाही कर रही है ।येन केन प्रकारेण निरीह जनता के जेब से रुपये निकाल कर देश को गुलाम बनाने की रणनीति बना रही है ।चाहें डीजल-पेट्रोल की दरों में अतिरिक्त टैक्स बढ़ोतरी की बातें हों अथवा शराब पर से अतिरिक्त टैक्स वसूलने की बातें हों,हर परिस्थिति में सरकार जनता के जेब खाली करने में लगी हुई है ।देश को लूटने के लिए कोरोना तो सिर्फ एक बहाना है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है, बावजूद भी सरकार

प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने का प्रयास सफल.संजय पीरो (भोजपुर)

Image
प्रवासी मजदूरों को बिहार लाने का प्रयास सफल.संजय                   पीरो (भोजपुर) जन अधिकार पार्टी (लो.) के प्रदेश सचिव नेताजी संजय यादव के प्रयास से पीरो अनुमंडल के सैकड़ो प्रवासी श्रमिक भाइयों को महाराष्ट्र से बिहार बुलाने का प्रयास सफल रहा. ये सभी मजदूर काफ़ी दिनों से जैसे-तैसे अपना दिन-रात गुजार रहे थे. खाने-पिने रहने की बहुत सारी समस्याओं को झेलकर बिहार वापसी पर बहुत ही ख़ुश नजर आ रहे. प्रदेश सचिव ने इन सभी लोगों की समस्याओं को सीधे बिहार के पूर्व सांसद, जाप संरक्षक पप्पु यादव जी को अवगत कराकर इनकी मदद के उपाय निकाला. ये सभी श्रमिक भाई कल ट्रैन में बैठकर बहुत ही ख़ुश हो गए. साथ ही मजदूर भाइयों ने भारत सरकार की रवैया से दुःखी भी हुए की ऐसे समय में खुद का पैसा लगाकर ट्रैन टिकट लिए. साथ ही बिहार सरकार पर भी आरोप लगाए की बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हमारे लिए कोई कारगर उपाय नहीं किये.. नहीं तो हमें इतने दिन परेशान होने की जरुरत नहीं पडती. सभी श्रमिक भाइयों ने खासकर संजय यादव और जाप सुप्रीमों  पप्पु यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद दिए.. और बोले की बिहार में ऐसे ही लोगों की जरुरत हैं जो

निजीकरण व्यवस्था नहीं बल्कि पुनः रियासतीकरण है..

Image
*निजीकरण व्यवस्था नहीं बल्कि पुनः रियासतीकरण है.. मात्र 70 साल में ही बाजी पलट गई। जहाँ से चले थे उसी जगह पहुंच रहे हैं हम। फर्क सिर्फ इतना कि दूसरा रास्ता चुना गया है और इसके परिणाम भी ज्यादा गम्भीर होंगे। 1947 जब देश आजाद हुआ था। नई नवेली सरकार और उनके मंन्त्री देश की रियासतों को आजाद भारत का हिस्सा बनाने के लिए परेशान थे। तकरीबन *562 रियासतों*  को भारत में मिलाने के लिए साम दाम दंड भेद की नीति अपना कर अपनी कोशिश जारी रखे हुए थे।   *क्योंकि देश की सारी संपत्ति इन्हीं रियासतों के पास थी।*  कुछ रियासतों ने नखरे भी दिखाए, मगर कूटनीति और चतुरनीति से इन्हें आजाद भारत का हिस्सा बनाकर भारत के नाम से एक स्वतंत्र  लोकतंत्र की स्थापना की। *और फिर देश की सारी संपत्ति सिमट कर गणतांत्रिक पद्धति वाले संप्रभुता प्राप्त भारत के पास आ गई।* धीरे धीरे रेल, बैंक, कारखानों आदि का राष्ट्रीयकरण किया गया और एक शक्तिशाली भारत का निर्माण हुआ । मात्र 70 साल बाद समय और विचार ने करवट ली है। फासीवादी ताकतें पूंजीवादी व्यवस्था के कंधे पर सवार हो राजनीतिक परिवर्तन पर उतारू है। लाभ और मुनाफे की विशुद्ध व

पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संकर्मण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में कफी संख्या में लोग विभिन्न जिलों और राज्यों के बाहर फंसे हुए हैं. इन्हीं फंसे हुए लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक अपने नीजि वाहन (कार व मोटरसाइकिल) से पहुंचने के लिए सरकार ने E-Pass की व्यवस्था की है. ईपास के लिए epassjharkhand.nic.in पर आवेदन दे सकते हैं. वाहन पास के संबंध में जिलावार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही संबंधित नंबरों से Whatsapp Text के माध्यम से E-Pass संबंधित जानकारी साझा किया जा सकता है. #bkdnewsjharkhand

Image
पप्पु यादव भारतीय :- कोरोना संकर्मण से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में कफी संख्या में लोग विभिन्न जिलों और राज्यों के बाहर फंसे हुए हैं. इन्हीं फंसे हुए लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक अपने नीजि वाहन (कार व मोटरसाइकिल) से पहुंचने के लिए सरकार ने E-Pass की व्यवस्था की है. ईपास के लिए epassjharkhand.nic.in पर आवेदन दे सकते हैं. वाहन पास के संबंध में जिलावार हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. साथ ही संबंधित नंबरों से Whatsapp Text के माध्यम से E-Pass संबंधित जानकारी साझा किया जा सकता है.  #bkdnewsjharkhand

जल्द ही सरकार कुछ दिशानिर्देशों के आधार पर बस परिवहन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेगी। लोगों के फंसे होने के कारण हवाई, रेलवे और बस परिवहन को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है: नितिन गडकरी,केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

जल्द ही सरकार कुछ दिशानिर्देशों के आधार पर बस परिवहन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेगी। लोगों के फंसे होने के कारण हवाई, रेलवे और बस परिवहन को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है: नितिन गडकरी,केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ढेर, कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी*

*मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ढेर, कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी* जम्मू-कश्मीर में कर्नल-मेजर समेत 8 जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की शुरुआत की. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के बेगपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान मोल्टवांटेड आतंकी हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक घर को उड़ा दिया था. इस घर में ही रियाज नायकू छिपा था. विस्फोट के दौरान वह मारा गया, जबकि दूसरा उसका एक साथी बगल के घर में छिप गया है. अभी मुठभेड़ जारी है. रियाज नायकू के छिपे होने की मिली थी खबर इंडिया टुडे को मिली रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस, सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बेगपोरा में मंगलवार रात कॉर्डन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने स

*बड़ी खबर: रांची से मिला 2 कोरोना पॉजिटिव, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्स कर्मचारी है मरीज। कुल संख्या राज्य में 127 हुई।*

बड़ी खबर: रांची से मिला 2 कोरोना पॉजिटिव, 1 हिंदपीढ़ी और 1 रिम्स कर्मचारी है मरीज।  कुल संख्या राज्य में 127 हुई।

गरीबो के मसीहा महेंद्र यादव जिला परिषद सदस्य देवीपुर देवघर :- बेजुनाथ कृष्णा दस्तक़ न्यूज़

Image
पप्पु यादव भारतीय :-गरीबों के मसीहा जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव जी  महामारी व आपदा में कोई भूखा ना रहें का पूरा जोरदार तरीके से बहुत ही नेक काम कर रहें हैं.......!                           जिप सदस्य अपने निजी फंड से लगाए गए लंगर का आज #पांचवा दिन 300 से अधिक #जरूरतमंदो को #शोशल डिस्टेंस का पालन करवाकर खाना खिलाया गया.....!!! महेंद्र यादव का सपना  है कि कोई गरीब भूखा न रहे.......!!!          खाना खा रहे जरूरतमंद लोगों ने बताया कि इस #Corona महामारी में हमारे जीवन को बचाने के लिए कोई भी मदद करने आगे नहीं आया और      और महेंद्र यादव एक कॉल में तुरंत पहुंच जाते हैं जो हमारे सभी के लिए 24 घंटा सेवा में लगे रहे हैं उनके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आभार देता हूं कि गरीबों के लिए ऐसा काम करते रहे........!

किसी को भूखा नहीं रहने देंगे, अभय कुमार सिंह

Image
किसी को भूखा नहीं रहने देंगे, अभय कुमार सिंह  लॉक डाउन 3 की शुरुवात होते ही जहाँ कई राजनीति और सामाजिक सगठनो ने जरुरत मंदो की मदद करने मे अपने हाथ खडे कर लिए है वही राजद लगातार जन सेवा मे सजग़ दिख रहा है !पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा की यदि लॉक डाउन 4की भी जरूर आन पड़ी तो जरूरमंदो को दो वक्त का भोजन इसी प्रकार मुहैया कराते रहेगें ! जबकि युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने दावा किया की संसाधन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा !वही पार्टी के प्रदेश महा शचिव श्याम दास सिंह ने कहा की राजद हमेशा से जरूरत मंदो के लिए मुसीबत के वक्त सेवा कार्य मे आगे बढ़ कर काम करती रही है और करती रहेगी ! इसी के तहत आज रिम्स और आसपास के लोगो को दोनों टाइम चावल, दाल, मिक्स सब्जी के साथ अचार परोसा गया !वही सफल संचालन मे शुरूआत से ही राजद के कर्मठ कार्यकर्त्ता प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रति दिन सक्रिय है, जिसमे मुख्य रूप से राजेश यादव, इरफ़ान अंसारी, आशुतोष रंजन, कमलेश यादव, सदाकत हुसैन अंसारी, दिनेश कुमार, शॉकत अंसारी,अब्दुल गफ़्फ़ार, फिरोज अंसारी, संतोष राम, जफीर खान, गायत्री देवी, मनीषा कुमारी

बड़ी खबर: आज 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सभी हिंदपीढ़ी के मामले राज्य में कुल आंकड़े 122 हुई।

बड़ी खबर: आज 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, सभी हिंदपीढ़ी के मामले राज्य में कुल आंकड़े 122 हुई।

अनहैप्पी मज़दूरों को हैप्पी मज़दूर दिवस :- राजा राम यादव

Image
(मज़दूर दिवस पर : क्षमायाचना सहित)      सुनने में अच्छा लगता है नाम, आप्रवासी मज़दूर! कुछ देर तक इज्ज़त ढँकी रहती है। परन्तु इस श्रेणी में ज्यादातर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग ही आते हैं। इन्हें प्रायः 'भैया/भइया/भय्या' कहकर बुलाया जाता है। यह शब्द इन्हें सम्मान देने के लिए कम और इनकी असली औक़ात बताने के लिए ज़्यादा प्रयोग किया जाता है। सीधे-सादे होते हैं ये। भोले। मासूम। ये मज़दूर हैं। मज़बूर हैं। लेकिन बेईमान नहीं हैं। धोखेबाज नहीं हैं। मक्कार नहीं हैं। धूर्त नहीं हैं। चालाक नहीं हैं। छलावे की राजनीति और कुम्भकर्णी सरकारों से आश्वासन के अतिरिक्त आज तक कुछ नहीं मिला इन्हें।          एक अलग किस्म का भी बिहारी है। इनकी अलग फितरत होती है। ये जब बड़े हो जाते हैं तो अपनी जड़ से उखड़ जाते हैं। जहाँ के पैसे से पढ़ाई की, उसे भूल जाते हैं। जहाँ की पाई-पाई चूस कर कामयाबी हासिल की, उस कामयाबी की कमाई कहीं और खर्चते हैं। अपनी अलग दुनिया बसा लेते हैं। बिहार से अलग। अपने आप को बिहारी कहने-कहलाने में भी खिसियाते हैं। जिस मां-बाप ने दांत निपोड़कर, पेट काटकर पढ़ाया-लिखाया उन्हें भूल जाते हैं। बस कभ

रामावतार यादव प्रदेश अध्यक्ष राजद हरियाणा--सेवा के लिए समर्पित

Image
रामावतार यादव, प्रदेश अध्यक्ष, राजद, हरियाणा--सेवा के लिए समर्पित---वैश्विक विपदा के शंकट भूख से तड़प रहे लोगों के दर्द को महसूस किया और निकल पड़े पीड़ित परिवार को सहायता करने, हरियाणा में फंसे अप्रवासी मजदूरों को राशन सामग्री वितरण कर रहे हैं, घर घर जाकर चावल, दाल, नमक, मशाला के साथ साथ अति जरूरी सामानों का वितरण अपने निजी कोष से लगभग हजारों लोगों को राशन वितरण किया है, दूरभाष पर दी गयी जानकारी पर बिहार और बिहार से दूसरे राज्यों में मजदूर हो या छात्र या सामान्यजन सभी को तन मन धन से सेवा कर रहे हैं, इन्होंने बताया कि हमारे नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी और श्री तेजस्वी जी का निर्देश मिला कि हरियाणा में अप्रवासी दिहाड़ी मजदूर हो या अन्य जो भोजन बिना, दवाई बिना शंकट झेल रहे हैं, उन्हें पार्टी की ओर से सहयोग किया जाय, और इन्होंने पुरी जिम्मेबारी के साथ सभी को सहयोग कर रहे हैं, बिहार के भिन्न भिन्न जिलों के जरूरत मंद परिवार को हर सम्भव सहयोग किया है और कर रहे हैं, बिहार राजद के नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश

देवघर जिले में लॉक डाउन 0.3 के दरम्यान कोई नई रियायत नहीं होगी लागू:-उपायुक्त देवघर...

Image
*आवश्यक सेवाओं के अलावा कोई छूट नहीं:-उपायुक्त देवघर. सावधानी,सतर्कता और अपनी समझदारी का दें परिचय:-उपायुक्त देवघर.... देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि लॉकडाउन 0.3 में किसी प्रकार की नई रियायत जिले में नही दी जा रही है।कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस,टैक्सी व ऑटो रिक्शा के चलने की अनुमति नहीं है साथ ही जिला के स्थानीय बाजार,सभी साप्ताहिक बाजार,शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।उक्त आदेशों में आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने वाली सेवाओं को संचालित करने की ही अनुमति दी जाएगी लेकिन सामाजिक दूरी के लिए सावधानी बरतनी अति-आवश्यक रहेगी। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि लॉक डाऊन के दौरान जिला में पेयजल,सिवेज सेवा,बिजली सेवा,बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना,टेलीफोन और इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना,आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए यातायात सेवाएं,पोस्टल सिर्विस,भोजन,सब्जी,किराना का सामान उपलब्ध कराना,अस्पताल,मेडिकल सेंटर,मेडिकल स्टोर,बिजली,पेट्रोलियम तेल,ऊर्जा,मीडिया जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएंगी।जारी आदेश में जिला के सभी पार्कों,सामुदायिक केंद्रों

आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं को प्रारम्भ किया है।

Image
कोविड-19 के कारण लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिक राज्य वापस लौटेंगे। उन सभी को को रोज़गार मुहैया कराने हेतु आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं को प्रारम्भ किया है। वो हैं -  - बिरसा हरित ग्राम योजना,  - नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना  - वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना

हटाये गये चिकित्सा प्रभारी प्रेमचंद शाहू

हटाये गये चिकित्सा प्रभारी प्रेमचंद शाहू  फतुहा- सालों से फतुहा हॉस्पिटल की व्यबस्था लचर हो गया था आये दिन अस्पताल परिषर में झड़प आम बात हो गई थी डॉक्टर मंडल और प्रभारी शाह का विवाद तो थाना तक जा पहुचा कोरोना काल मे यूथ एजेंडा के पत्रकार शिशुपाल ने इसकी शिकायत डीएम पटना ,सीएस पटना एवं विभागीय मंत्री से किया बातों की गम्भीरता से लेते हुये सीएस ने डॉक्टर सुधा शंकर राय को प्रभार शौपा है जिससे फतुहा बासिओ में खुशी की लहर है ।

गुजरात के क्षत्रिय अहीर रणबांकरों के शौर्यवान इतिहास,संस्कृति आदि का वर्णन:-यादव उत्थान समिति भारत

Image
गुजरात के क्षत्रिय अहीर रणबांकरों के शौर्यवान इतिहास,संस्कृति आदि का वर्णन:-  गुजरात में एक कहावत है "आहिर नो आसरो" जिसका मतलब है "अहीर का आश्रय या सहारा"।मुसीबत या प्रलय के समय जब किसी को कहीं भी ठीकाना नहीं मिलता तो वो अहीर की शरण में जाता है।इस का सबसे बड़ा उदहारण है परम बलिदानी श्री देवायत बोदर जी और भोजा मकवाना। जूनागढ़ के चुडासमा राजपूत जब सोलंकी राजपूतो से लड़ाई में मारे गये थे तो जूनागढ़ की रानी ने अपने बच्चे को अहीरों की शरण में भेज दिया जिस से कि उस की जान बच जाए i शरणागत के सहारे का धर्म निभाते हुए वीर देवायत बोदर ने अपने पुत्र ऊगा बोदर का बलिदान दिया और अपनी तलवार के जोर पर नवघन राजपूत के प्राणों की रक्षा की,जब नवघन बड़े हुए तो श्री देवायत बोदर जी और उनकी क्षत्रिय अहीर सेना ने जूनागढ़ पर चढ़ाई कर सोलंकि राजपुतो को हराकर रा नवघन को जूनागढ़ का राजा बनाया,ऐसे ही एक कहानी गुजरात की श्री भोजा मकवाना जी की है जब गुजरात के मोरबी पर महूमद बेगड़ा ने हमला किया तो युद्ध में जडेजा राजपूत पराजित हुए,जडेजा राजा रणमल जी अपनी पत्नीऔर पुत्र अभय को लेकर वहा से निकल पड़े

मुख्यमंत्री ने पत्रकार के गर्भवती पत्नी की इलाज से इंकार करने वालों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

Image
मुख्यमंत्री ने पत्रकार के गर्भवती पत्नी की इलाज से इंकार करने वालों पर कार्रवाई का दिया भरोसा  रांची l पत्रकार विनय मुर्मू और प्रवीण कुमार की गर्भवती पत्नी को प्रसव  के लिए भर्ती करने से डॉक्टरों ने इंकार कर दिया था l इस संबंध में रांची प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है l  जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा प्रेस क्लब को दिलाया है l मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को रांची प्रेस क्लब  द्वारा दिए गए ज्ञापन में  कहा गया कि फोटो जर्नलिस्ट विनय मुर्मू की गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर शहर के कई निजी अस्पताल, सदर और डोरंडा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराना चाहा l लेकिन सभी ने भर्ती और इलाज करने से इंकार कर दिया l जिसके बाद मुर्मू ने अपनी पत्नी को गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया l जहां उनका प्रसव हुआ लेकिन बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गई थी l ज्ञापन में बताया गया कि इसी तरह पत्रकार प्रवीण कुमार की गर्भवती पत्नी का इलाज बरियातू के आरप

गरीबों का बल-राष्ट्रीय जनता दल - नमिता नीरज सिंह

Image
सर्वविदित है कि लॉक डाउन-3 की घोषणा कर दी गई है एवं पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी।  हालांकि प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उसके क्षेत्रों को जोन वाइज विभाजित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु विभिन्न स्तर पर डॉक्टर, पुलिस एवं अन्य समाजसेवी संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में डटे हुए हैं। लंबी अवधि तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहने के फलस्वरुप दैनिक मजदूरों, दिव्यांग, भिक्षुक एवं अन्य जरूरतमंदों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वैश्विक महामारी  की  इस विकट परिस्थिति में बाढ़ विधानसभा की राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने एक मिशन प्रारंभ किया, जिसका नाम उन्होंने मिशन 5000 घर-"बाढ़ में कोई भूखा नहीं रहेगा-लोगों के दिलों से जुड़ना" दिया। अब तक वे बाढ़ विधानसभा के लगभग 5000 घरों में राहत सामग्री एवं 10000 लोगों के बीच मास्क का वितरण कर चुकी हैं। साथ ही लॉक डाउन-3 की घोषणा के बाद भी वे जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री एवं मास्क का वितरण कर रही हैं। जब इस संबंध में उनसे उनके काम की सराहना करते हुए परिचर्चा की गई तो

मुकिद आलम ने राशन सामग्री वितरण किया

मुकीद आलम, प्रदेश अध्यक्ष, राजद, पंजाब---सेवा भाव से खड़े हैं-----वैश्विक विपदा covid-19के कारण लॉक डाउन में अप्रवासी मजदूर, छात्र और सामान्यजन को लगातार20दिनों तक उन्नत राशन सामग्री वितरण किया जिसकी कुल लागत8लाख निजी कोष से किया, अपने प्रान्त में घूमघूम कर पीड़ित परिवार को राशन देने का काम किया, आज पंजाब ही नहीं बिहार के आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लगातार बिहार, झारखंड से पीड़ित परिवार और राजद पार्टी की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है, मुकीद आलम ने दूरभाष पर प्रदेश महासचिव श्यामनंदन कुमार यादव को बताया कि हमने जितनी सूची बिहार और झारखंड से मिली सभी को राशन उपलब्ध कराया और हम अपने नेता आदरणीय लालू जी और तेजस्वी जी के निर्देश का पालन किया है, गरीब उपेक्षित बर्ग को सहयोग करना हमारा लक्ष्य रहा है, हम अपने कार्यों से संतुष्ट हैं, पंजाब प्रांत राजद की पुरी टीम हमारे कार्य में सहयोग किया है, आगे भी हम पार्टी के निर्देश का पालन करते रहेंगें

डॉ निहोरा प्रसाद यादव, जदयू प्रदेश महासचिव ने आज10वे दिन भी राशन वितरण किया

Image
फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनाबा पँचायत के खासपुर गाँव में345गरीब परिवार को डॉ निहोरा प्रसाद यादव, जदयू प्रदेश महासचिव ने आज10वे दिन भी राशन वितरण किया, सोनू यादव ने बताया कि वितरण कार्य निहोरा जी के निजी खर्चे पर किया जा रहा है, साथ में बिनोद माली, राजू यादव, दयाशंकर यादव ने वितरण कार्य में सक्रिय हैं, गाँव के लोगों ने इस कार्य के लिए डॉ निहोरा यादव की प्रसंशा कर रहे हैं

आसमानी आपदा को सुल्तानी आपदा में तब्दील करने वालो की मेरी सलाह -आदरणीय जगदानंद सिंह जी

Image
"आसमानी आपदा को सुल्तानी आपदा में तब्दील करने वालो की मेरी सलाह" अप्रवासी बिहारी भाइयों की सुरक्षित वापसी जितना जल्दी संभव हो सके सुनिश्चित होना चाहिए। इस बात को लेकर श्री तेजस्वी यादव जी नेता प्रतिपक्ष लगातार बिहार सरकार की सहयोगी की भूमिका में रहे है। सिवा अप्रवासी बिहारी भाईयों की घर वापसी को लेकर मत भिन्नता रहा है। इसके लिए बिहार सरकार को वृहत पैमाने पर कार्य शुरू करना चाहिए। हालांकि यह कार्य लॉकडॉउन के शुरुआती दौर में ही होना चाहिए था। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना शून्य के बराबर रहता। फिर भी अभी बहुत देर नहीं हुआ है। इस कार्य हेतु वृहत कार्य योजना की आवश्यकता होगी जिससे कुशल, अकुशल और अर्ध कुशल कामगारों का जीवन सुरक्षित करने के साथ उनकी आर्थिक स्वालंबन को ध्यान में रखना होगा। साथ ही इस तरह का प्रोग्राम बनाया जाना चाहिए जिससे उनके श्रम उत्पादकता का सदुपयोग बिहार के आर्थिक विकास में लिया जा सके। इस कोरोना वायरस संकट को बिहार की सरकार चाहे तो एक आर्थिक विकास के अवसर के रूप में भी ले सकती है। क्योंकि इनकी श्रम कुशलता और उत्पादकता से देश की अर्थव्यवस्था

लालू प्रसाद ने कोसी के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त ट्रेनें चलाईं, पीयूष गोयल ने किराया लेकर घर पहुंचाया

लालू प्रसाद ने कोसी के बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त ट्रेनें चलाईं, पीयूष गोयल ने किराया लेकर घर पहुंचाया 1 मई को जब यह ख़बर आई कि गृहमंत्रालय ने मज़दूर दिवस के मौके पर श्रमिक स्पेशल चलाने का फ़ैसला हुआ है। यह ख़बर न तो बताई गई और न ही किसी ने जानने का प्रयास किया कि श्रमिक स्पेशल में मुफ्त यात्रा होगी या मज़दूरों से किराया लिया जाएगा। न ही पत्रकारों ने गृहमंत्रालय के नोटिफिकेशन में किराये की लिखी हुई बात पर ज़ोर दिया। लेकिन द हिन्दू की ख़बर बताती है कि रेल बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार श्रमिक स्पेशल के मज़दूर यात्रियों से किराया और 50 रुपये अतिरिक्त भार लिए जाएंगे। स्लीपर क्लास का किराया लेने की बात कही गई है। इसके अलावा 30 रुपये सुपरफास्ट चार्ज और 20 रुपए अतिरिक्त। कुल 50 रुपये। आपने बसों को परमिट दिए जाने की ख़बर सुनी होगी। बहुत से मज़दूरो ने 4000 से 5000 रुपये देकर बस यात्रा की है। एक परिवार पर 15 से 20 हज़ार का अतिरिक्त बोझ पड़ा होगा। सरकार दयावान महान है। किराया लेकर ट्रेन चलाती है। ख़बरें ऐसे छपती हैं जैसे मुफ्त में कृपा बरसाई गई है। बिहार सरकार की उदासीनता के कारण अप्रवासी मजदूर